Corona case in uttarakhand : उत्तराखंड में कोरोना वायरस ने रफ़्तार पकड़ ली है। बीते कुछ दिनों से लगातार बढ़ते हुए मामले सामने आ रहे है। आज प्रदेश में इस साल के सबसे अधिक 366 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आये। जिसके बाद एक्टिव केस की संख्या 1600 पार हो गई है। जबकि अब तक कुल संक्रमितों की संख्या 99881 हो गई है, जिसमें से 95025 मरीज ठीक हो चुके हैं।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार रविवार को 7627 सैंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। जबकि 366 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। जिनमे से सबसे अधिक 167 कोरोना संक्रमित मरीज अकेल देहरादून जिले में मिले हैं। वहीँ हरिद्वार में 59, नैनीताल में 31, पौड़ी में 17, टिहरी में 54, ऊधमसिंह नगर में 20, अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ में तीन-तीन, बागेश्वर में दो, रुद्रप्रयाग में चार और उत्तरकाशी में छह मरीज आए हैं।