नई दिल्ली: दिल्ली में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के चलते दिल्ली सरकार ने सभी स्कूलों से कहा है कि अगले आदेश तक नए शैक्षणिक सत्र में किसी भी कक्षा के छात्रों को न बुलाया जाए। शिक्षा निदेशालय ने गुरुवार को नोटिस जारी कर कहा कि अकादमिक सत्र 2021-22 के लिए पढ़ाई डिजिटल मोड से कराई जाए।
हालांकि 9वीं से 12वीं कक्षा के छात्रों (शैक्षणिक सत्र 2020-21) को उनके पेरेंट्स की अनुमति के बाद मिड टर्म/ प्री बोर्ड/एनुअल एग्जाम/ बोर्ड एग्जाम/ प्रैक्टिकल एग्जाम/ प्रोजेक्ट वर्क/ इंटरनल एसेसमेंट के लिए स्कूल बुलाया जा सकेगा।
शिक्षा निदेशालय ने पिछले महीने एक परिपत्र जारी कर सभी सरकारी स्कूलों को एक अप्रैल से नया सत्र शुरू करने और नौवीं कक्षा तक की पढ़ाई ऑनलाइन कराने का निर्देश दिया था।
दिल्ली के सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में गुरुवार से औपचारिक रूप से नए सत्र की शुरुआत हुई लेकिन कोविड-19 के बढ़ते मामलों की वजह से विद्यार्थी घर पर ही रहे। पिछले साल अप्रैल में नए सत्र की पढ़ाई ऑनलाइन शुरू हुई थी और इस साल अप्रैल में भी वैसी ही स्थिति है।
Students of any class in Delhi schools not be called in new academic session till further orders: Directorate of Education
— Press Trust of India (@PTI_News) April 1, 2021