Water supply increase in sectors

ग्रेटर नोएडा :  ग्रेटर नोएडा वासियों को पीने के पानी के लिए अब ज्यादा बिल चुकाना पड़ेगा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने इसी एक अप्रैल से एक बार फिर से पानी की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है।

उल्लेखनीय है कि ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी की वर्ष 2013 में हुई 95वीं बोर्ड बैठक में एक प्रस्ताव पास हुआ था। प्रस्ताव के मुताबिक अथॉरिटी की ओर से सप्लाई किए जाने वाले पानी के रेट में हर साल 10 फीसद बढ़ोतरी किए जाने पर मुहर लगाई गई थी। तब से प्राधिकरण हर साल ग्रेटर नोएडा में पानी के रेट में 10 फीसद की बढ़ोतरी करता आ रहा है, उसी क्रम में 31 मार्च को प्राधिकरण द्वारा नए वित्तीय वर्ष के लिए एक अप्रैल 2021 से 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ नई रेट लिस्ट जारी कर दी गई है। नई रेट लिस्ट के अनुसार 60 वर्गमीटर के प्लॉट से लेकर 10 हजार वर्गमीटर तक के प्लॉट पर पानी के रेट बढ़ाए गए हैं।

पहले 60 वर्ग मीटर तक के प्लाट पर 118 रुपये प्रति माह पानी का शुल्क आता था, परन्तु अब नए रेट के अनुसार 129.80 रुपये चुकाने होंगे। वहीँ 61 वर्ग मीटर से 120 वर्ग मीटर तक के आवंटियों को अब 195 रुपये प्रति माह के बजाय 214.50 रुपये देने होंगे। जबकि 121 वर्ग मीटर से 200 वर्ग मीटर के भूखंडों पर अब 387.20 रुपये प्रति माह देने होंगे।

आवासीय भवनों/भूखंडों के लिए ये हैं पानी की नई दरें

प्लॉट का साइज           प्रतिमाह देय जल मूल्य (नए रेट)

0 से 60 मीटर तक                  129.80

61 से 120 मीटर तक                214.50

121 से 200 मीटर तक               387.20

201 से 350 मीटर तक               642.40

351 से 500 मीटर तक               856.90

501 से 1000 मीटर तक             1287.00

संस्थागत/औद्योगिक/व्यावसायिक /भूखंडों के लिए ये हैं पानी की नई दरें

प्लॉट का साइज           प्रतिमाह देय जल मूल्य (नए रेट)

1000 मीटर तक                      642.40

1001 से 2000 मीटर तक             1287.00

2001 से 3000 मीटर तक             1930.50

3001 से 4000 मीटर तक             2572.90

4001 से 5000 मीटर तक             3217.50

5001 से 6000 मीटर तक             3859.90

6001 से 7000 मीटर तक             4502.30

7001 से 8000 मीटर तक             5144.70

8001 से 9000 मीटर तक             5788.20

9001 से 10000 मीटर तक            6431.70

water-bill