save-water-save-forest

पौड़ी : युवा कांग्रेस पौड़ी के कार्यकर्ताओं द्वारा आज पोस्टर के माध्यम से उत्तराखंड में जल रहे जगंलों को बचाने के लिये एक मुहिम चलाई गई। जिसमें लोगो से वनों में आग न लगाने की अपील की गई।

इस अवसर पर एनएसयूआई प्रदेश सचिव मोहित सिंह व पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष विजयदर्शन विष्ट ने कहा कि उत्तराखंड के जंगलों में आये दिन आग लगने के मामले तेज़ी से बढ़ रहे हैं। जिसका प्रतिकूल प्रभाव आम जनमानस पर पढ़ने वाला है। साथ ही जगंलों में लगी आग से जानवरों की मौते हो रही हैं। और अब धीरे-धीरे पीने के पानी की समस्या उत्पन्न हो रही है।

पानी के स्रोत सूखने की कगार पर हैं। पहाड़ी क्षेत्र जो उचाई पर स्थित हैं वहां अब ऑक्सीजन की कमी से सांस लेने में भी लोगो को दिक्कत होगी। इस बार गर्मी भी अपना विकराल रूप पहाड़ो में दिखाएगी। उन्होंने आरोप लगाया कि उत्तराखंड भाजपा की सरकार लोगों को जागरूक करने में और आग पर लगाम लगाने में असफल रही है। शासन/प्रशासन द्वारा अभी तक कहीं पर भी आग लगाने वाले तत्वों पर कोई कार्यवाही नही की गई है। उन्होंने कहा कि हम आम लोगो के साथ उत्तराखंड सरकार से मांग करते हैं कि जल्द वनाग्नि पर लगाम लगाई जाए। मुहिम में प्रदेश सचिव एनएसयूआई मोहित सिंह, कांग्रेस सोशल मीडिया के जिलाध्यक्ष नितिन रावत, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष विजयदर्शन बिष्ट, जिला उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस आशीष नेगी, संजना गुजराल, मुकुल पंवार, आकाश रावत, अमन, गोपाल, दीपक नौटियाल, पारस रावत आदि मौजूद रहे।