Uttarakhand Coronavirus Update : उत्तराखंड में कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने रफ्तार पकड़ ली है। बीते 24 घंटों में प्रदेश में कोरोना के 791 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 7 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत भी हुई है।
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को प्रदेश में कोरोना के 791 नए मामले सामने आए। सबसे ज्यादा 303 संक्रमित मामले अकेले देहरादून मिले हैं। हरिद्वार में भी 185 व्यक्तियों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके अलावा नैनीताल में 107, टिहरी में 75, पिथौरागढ़ में 45, ऊधमसिंहनगर में 41, पौड़ी में 01, अल्मोड़ा में 06, चमोली में 03, रुद्रप्रयाग में 05, बागेश्वर में 11, उत्तरकाशी में 07 तथा चंपावत में 02 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। इस बीच राहत यह कि विभिन्न जिलों से 351 मरीज ठीक भी हुए हैं। राज्य में अब तक 103602 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। जिनमें 96647 लोग स्वस्थ्य हो चुके हैं। वर्तमान में प्रदेश में 3607 सक्रिय मामले हैं। वहीं, 1736 मरीजों की अब तक मौत हो चुकी है।