Covid-19-letter--for-Marriage

देहरादून : उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने शादी समारोह में शामिल होने वाले लोगों की संख्या फिर निर्धारित कर दी है। मुख्य सचिव ओमप्रकाश  द्वारा जारी आदेश के मुताबिक अब कंटेनमेंट जोन से बाहर होने वाली शादियों में अधिकतम 200 लोग ही शामिल हो सकेंगे। मुख्य सचिव की ओर से इस संबंध में सभी जिलाधिकारियों को आदेश जारी कर दिए गए हैं। इसके अनुसार कंटेनमेंट जोन से बाहर होने वाली शादियों और समारोह में अब अधिकतम दो सौ लोग ही शामिल हो पाएंगे।

इसके लिए भी सभी को कोविड अनुकूल व्यवहार अपनाना होगा। इसमें मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंस जैसी शर्तों का पालन करना होगा। उक्त शर्ते फिलहाल अग्रिम आदेशों तक प्रभावी रखी गई हैं, हालात की समीक्षा के बाद नए आदेश जारी किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें:

उत्तराखंड में 24 घंटे में फिर मिले 1334 कोरोना के मरीज, 7 लोगों की मौत, देखें सभी जिलों के आंकड़े

Covid-19-letter--for-Marriage