Uttarakhand Coronavirus News: उत्तराखंड में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण की बेकाबू रफ्तार ने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। प्रदेश में पहली बार 24 घंटे में 6 हजार से ज्यादा नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं। जबकि 100 से ज्यादा मरीजों की मौत हुई है। इसी के साथ प्रदेश में अब तक कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 1 लाख 68 हजार 616 हो चुका है। जबकि अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2417 हो गई है। हालाँकि आज 3485 मरीजों को इलाज के बाद घर भेजा गया है। जिसके बाद प्रदेश में अब तक 1,17,221 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि अभी भी 45 हजार 383 एक्टिव केस हैं। राज्य में कोविड मरीजों का रिकवरी रेट घटकर 69.52 % रह गया है। बीते 24 घंटे में सबसे ज्यादा 2329 संक्रमित मामले अकेले देहरादून मिले हैं।
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार आज प्रदेश में कोरोना के 6054 नए मामले सामने आए। सबसे ज्यादा 2329 संक्रमित मामले अकेले देहरादून मिले हैं। इसके अलावा हरिद्वार में भी 1178 व्यक्तियों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीँ नैनीताल में 665, ऊधमसिंहनगर में 849, पौड़ी में 174, टिहरी में 109, रुद्रप्रयाग में 22, अल्मोड़ा में 140, चमोली में 175, चंपावत में 153, उत्तरकाशी में 81, पिथौरागढ़ में 51 तथा बागेश्वर में 128 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। राज्य में अब तक 1,68,616 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। जिनमें 1,17,221 लोग स्वस्थ्य हो चुके हैं। वर्तमान में प्रदेश में 45,383 सक्रिय मामले हैं। वहीं, 2417 मरीजों की अब तक मौत हो चुकी है। राज्य में कोविड मरीजों का रिकवरी रेट 69,52 % है।
श्रीनगर मेडिकल कालेज में कोरोना कोरोना से 11 की मौत
पौड़ी गढ़वाल के अंतर्गत राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर में आज 11 कोरोना संक्रमित मरीजों ने दम तोड़ दिया। जिसमें 5 महिला व 6 पुरुष शामिल है। वहीँ बुद्ववार को श्रीनगर में कोरोना के रिकॉर्ड 80 से ज्यादा मामले सामने आये।
मेडिकल कॉलेज से मिली जानकारी के मुताबिक अब तक मेडिकल कॉलेज के कोविड वार्ड में 102 कोविड मरीज भर्ती हो चुके हैं जबकि आज कोरोना से 11 मरीजों की मौत भी हुई है। हालाँकि आज 33 कोरोना मरीज ठीक होकर घर भी गये जो एक राहत देने वाली बात है।