सतपुली : प्रदेश में बढ़ते हुए कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के चलते सामाजिक व राजनैतिक कार्यकर्ता एक बार फिर मैदान में उतर चुके है। ग्राम इसोटी विकासखंड एकेश्वर के सामाजिक कार्यकर्ता व कांग्रेस प्रदेश सचिव कवीन्द्र इस्टवाल पिछले कोरोनाकाल की तरह इस बार भी अपने गांव की महिलाओं से मास्क तैयार कर क्षेत्र में बाँट रहे है। आज बुधवार को सामाजिक कार्यकर्ता व कांग्रेस प्रदेश सचिव कवीन्द्र इस्टवाल ने सेडियाखाल, नौगांवखाल, चौबट्टाखाल, वीणा, पोखड़ा आदि क्षेत्रों में अपने ही गांव में महिलाओं द्वारा तैयार किये कपडे के मास्क वितरित कर रहे है और ग्रामीणों से कोरोना के नियमो का पालन करने की अपील कर रहे है।
कांग्रेस प्रदेश सचिव कवीन्द्र इस्टवाल का कहना है कि देश व प्रदेश में कोरोना की लहर चरम पर है कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए इसोटी गांव की महिलाओं से कपडे के मास्क बनवाकर लगातर क्षेत्र में ग्रामीणों को बाँटने का प्रयास जारी है जिससे कि ग्रामीण अपने को इस संक्रमण से बचा सके।



