कल्जीखाल : पौड़ी जनपद के कल्जीखाल ब्लॉक के अंतर्गत घण्डियाल क्षेत्र में लगातार कोरोना सक्रमण के मामले सामने आने पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा क्षेत्र में कोविड जांच शुरू कर दी गई है। गुरुवार को स्वास्थ्य सामुदायिक केन्द्र घण्डियाल के प्रभारी डॉक्टर आशीष गुसाई के दिशा निर्देश पर घण्डियाल में स्थानीय लोगों की RT-PCR जांच करवाई गई। जिसमें मात्र 20 लोगो ने ही कोरोना जाँच के लिए सैंपल दिया। जांच टीम में लैब टैकनीशियन अमित बलूनी, योगेश राणा तथा डेटा ऑपरेटर दीपक बिष्ट मौजूद थे। इस कोविड मोबाइल जांच में पूर्व सौनिक संगठन के अध्यक्ष राकेश रावत, उपप्रधान घण्डियाल संजय रावत, समाजसेवी एवं पीएलबी जगमोहन डांगी, ग्राम प्रहरी पंकज नैथानी तथा विकास रावत आदि ने विशेष सहयोग दिया।

10 पॉजिटिव केस आने के बाद टंगरोली गाँव में भी कोरोना जाँच के लिए पहुंचे स्वास्थ्यकर्मी

उधर ब्लॉक मुख्यालय कल्जीखाल के नजदीकी गाँव टंगरोली में भी आज कोरोना जाँच के लिए 31 लोगो के सैंपल लिये गए। बता दें कि टंगरोली गाँव में पहले ही 10 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जिसके बाद आज डॉक्टर ऐश्वर्या के नेतृत्व में टँगरोली में 31 लोगो की कोरोना जांच की गई। इससे पहले क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए कल्जीखाल व्यापार संघ ने कल ही एक सप्ताह के लिए बाजार को पूरी तरह से बंद करने का निर्णय ले लिया था। जिसके तहत आगामी 12 मई तक कल्जीखाल बाजार बंद रहेगा।