Ishaan Ayurvedic Medical College greater noida

ग्रेटर नोएडा : कोरोना महामारी की दूसरी लहर में ऑक्सीजन की समस्या पैदा हो गई है। गंभीर मरीजों को समय रहते ऑक्सीजन न मिलने पर मौत की कई खबरें सामने आ चुकी है। ऑक्सीजन की समस्या को दूर करने के लिए जिला प्रशासन, प्राधिकरण व निजी संस्थानों द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। शुक्रवार को शहर के नॉलेज पार्क स्थित ईशान आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एवं रिसर्च सेंटर में ऑक्सीजन केयर सेंटर की शुरूआत की गई, जिसका ऑनलाइन उद्घाटन ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ नरेंद्र भूषण एवं जिम्स के डायरेक्टर डॉ. ब्रिगेडियर राकेश गुप्ता ने किया। डॉ. ब्रिगेडियर राकेश गुप्ता ने कहा कि कोरोना संकट काल में ईशान आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज ने आगे बढ़कर कोरोना से लड़ाई में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण एवं जिम्स को सहयोग दिया है। वहीं प्राधिकरण के सीईओ एवं नोडल अधिकारी नरेंद्र भूषण ने कहा कि गौतमबुद्धनगर प्रदेश में कोरोना से लड़ने में अग्रणी भूमिका निभा रहा है, जिसमें जिम्स का बड़ा योगदान है। ग्रेटर नोएडा वासियों के ईशान आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज एवं रिसर्च सेंटर में ऑक्सीजन केयर सेंटर की शुरूआत कर दी गई है। संस्थान के डीन डॉ. एमके वर्मा ने बताया कि अस्पताल में 10 ऑक्सीजन बेड की सुविधा है। साथ ही यहां ऑक्सीजन कंसंट्रेटर एवं सिलेंडर की सुविधा है। मरीज के सीरियस होने पर जिम्स ग्रेटर नोएडा के सहयोग से जिम्स में भर्ती कराया जाएगा। संस्थान द्वारा कोरोना संक्रमण से बचने के लिए अन्य उपाय किए जा रहे हैं।