Ambulance operator took 6 thousand rupees for a distance of 3 km

श्रीनगर गढ़वाल : श्रीनगर के श्रीकोट स्थित राजकीय बेस अस्पताल की मोर्चरी से करीब 3 किलोमीटर दूर अल्केश्वर घाट तक कोरोना संक्रमित शव को ले जाने के लिए 6 हजार रुपये वसूलने वाले एंबुलेंस संचालक पर प्रशासन ने कार्यवाही कर दी है। एसडीएम ने एंबुलेंस को सीज कर तहसील परिसर में पार्क करवा दिया है। वहीं एंबुलेंस संचालक ने अपनी गलती स्वीकारते हुए आरटीओ से लिखित रूप में माफी मांगी है। साथ ही भविष्य में ऐसा न किए जाने की बात भी कही है। एंबुलेंस चालक ने आरटीओ को माफीनामा देकर भुगतभोगी को 3100 रुपए लौटाने की बात कही है। चालक ने कहा है कि उसने इस मामले में 4000 रुपए लिए थे। जबकि 2000 रुपए सफाईकर्मी ने लिए हैं।

बता दें कि बीते 10 मई को एक एंबुलेंस संचालक ने बेस अस्पताल श्रीकोट की मोर्चरी से अल्केश्वर घाट तक कोरोना संक्रमित का शव ले जाने के लिए मृतक के परिजनों से 6 हजार वसूले थे। यह मामला समाचार पत्रों के अलावा सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हुआ था। मामला संज्ञान में आने पर पौड़ी डीएम डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने एसडीएम श्रीनगर को मामले की जांच करने के निर्देश दिए थे। जिस पर शुक्रवार को तहसील प्रशासन ने मामले में कार्यवाही करते हुए एंबुलेंस को सीज कर तहसील परिसर में पार्क करवा दिया है। एसडीएम ने कहा जब तक चालक ने लिए गए सभी अतिरिक्त रुपये वापस नही लौटाए तब तक एम्बुलेंस सीज रहेगी।

एंबुलेंस चालक ने भी अपनी गलती स्वीकरते हुए आरटीओ पौड़ी से लिखित में माफी मांगी है। चालक ने अपनी गलती स्वीकारते हुए कहा कि उसने इस मामले में 4000 रुपए लिए थे। जबकि 2000 रुपए सफाई कर्मी ने लिए। चालक में कहा कि उसका किराया 900 रुपए बनता था। उसने 3100 रुपए उसने वापस लौटाने की बात कही है।