lockdown-in-up

UP Lockdown : उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से जारी लॉकडाउन (कोविड कर्फ्यू) के चलते कोरोना संक्रमण के मामलों में आई कमी को देखते हुए प्रदेश सरकार ने शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आयोजित कैबिनेट बैठक के दौरान महत्वपूर्ण फैसला लिया। सीएम योगी ने कोविड कर्फ्यू को एक सप्ताह के लिए और बढ़ा दिया है। जिसके अनुसार अब 24 मई की सुबह सात बजे तक पाबंदियां जारी रहेंगी। नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। आवश्यक सेवाओं को छूट मिलती रहेगी। वहीं दूसरी ओर कैबिनेट बैठक में यूपी ऑक्सीजन उत्पादन प्रोत्साहन योजना 2021 को भी मंजूरी दी गई है। साथ ही यूपी सरकार ने श्रमिकों, ठेलेवाले, रेहडी-पटरी लगाकर गुजारा करने वालों को 1000 रुपये महीना भत्ता और तीन महीने का राशन देने की घोषणा की है।

बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार ने पूरे राज्य में 30 अप्रैल से कोरोना कर्फ्यू लागू किया गया है। इसके बाद इसे तीन मई तक लागू रहना था। इसको बढ़ाकर 6 मई तक किया गया बाद इसे बढ़ाकर 10 मई की सुबह 7:00 बजे तक लागू कर दिया गया था। और इस दौरान अच्छे परिणाम मिलने पर इसे बढ़ाकर 17 मई तक किया गया और आज एक बार फिर कोरोना कर्फ्यू में बढ़ोतरी करते हुए इसे 24 मई तक किया गया है।