Omi-Dobriyal-providing-free

सतपुली : कोरोना के इस संकट काल में सतपुली क्षेत्र में अपनी गाड़ी से निशुल्क सेवा देकर गांव के ग्रामीणों तक राशन व दवाइयां पहुचाने का कार्य विकासखण्ड एकेश्वर के बोंसाल निवासी युवा ओमी डोबरियाल द्वारा किया जा रहा है जिसकी लोग सराहना कर रहे है।

विकासखण्ड कल्जीखाल के ग्राम सरासू के ग्राम प्रधान शैलेन्द्र असवाल ने बताया कि आज सोमवार को गांव में लोगो के राशन व दवाई लाने के लिए जब कोई गाड़ी सतपुली जाने को तैयार नही हुयी तो उन्होंने ओमी डोबरियाल से सम्पर्क किया जिसके बाद ओमी डोबरियाल द्वारा अपनी गाड़ी की निशुल्क सेवा दी गयी। और सरासू पहुँचकर गांव में ग्रामीणों के लिए राशन व दवाई सतपुली बाजार से युवाओं के साथ लाकर ग्रामीणों को दी गयी जिसके लिए पूरी ग्राम सभा उनका धन्यबाद करती है।

ओमी डोबरियाल ने बताया कि इस कोरोनाकाल में उनकी गाड़ी अपने क्षेत्र में आने वाले गांवो में राशन, दवाई व मरीज ले जाने का काम निशुल्क करेगी।

मनीष खुगशाल स्वतंत्र