कल्जीखाल : कोरोना सँक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए सोमवार को ग्राम पँचायत थापला में ग्राम प्रधान राकेश कुमार के नेतृत्व में सैनिटाइजेशन एवम ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया गया। ग्रामसभा में घर-घर जाकर प्रत्येक परिवार को एक हैंड सैनिटाइजर और परिवार के सभी सदस्यों को कॉटन मास्क वितरित किये गये।
इस जनसेवा कार्य में उप प्रधान वीरेन्द्र सिंह, सन्तोष कुमार, गणेश कुकरेती, अमन रावत (अध्यक्ष युवक मँगल दल थापला) एवं युवक मँगल दल के सदस्यों द्वारा भरपूर सहयोग दिया गया।
जगमोहन डांगी



