भारत स्काउट एंड गाइड, देहरादून द्वारा संचालित तीन दिवसीय ऑनलाइन बिगिनर्स प्रशिक्षण कोर्स का कैम्प फायर के साथ सफल समापन हुआ। कैम्प फायर में उतराखण्ड विद्यालयी शिक्षा के संयुक्त निदेशक (माध्यमिक) भूपेन्द्र सिंह नेगी बतौर मुख्य अतिथि सम्मिलित हुये।
इससे पहले प्रशिक्षण शिविर के अंतिम दिन स्काउट की परम्परानुसार चहुँ दिशा पूर्व, पश्चिम, उत्तर, दक्षिण दिशाओं के सुख, शान्ति, समृद्धि व ज्ञान के देवदूतों ने विश्व कल्याण की कामना के साथ स्काउट कैम्प फायर गीत “आग हुई है रोशन आओ” के संयुक्त गायन के साथ कैम्प फायर कैम्प फायर शुरू किया गया। जिसमें शीला नौटियाल, दीक्षा शर्मा, सविता और अजय कुमार सोनी द्वारा रोल प्ले किया गया।
इस अवसर पर प्रशिक्षणार्थीयो को सम्बोधित करते हुए संयुक्त निदेशक भूपेन्द्र सिंह नेगी ने कहा कि “जो व्यक्ति स्वयं अपने आपसे लड़ता है, हालातों से लड़ता है, परिस्थितियों से लड़ता है उस व्यक्ति को कोई भी हरा नहीं सकता है। स्वयं उसके विपरीत की परिस्थितियां भी उसे नहीं हरा पाती। यह शिक्षा मात्र स्काउट गाइड से प्राप्त होती है।
संयुक्त शिक्षा निदेशक नेगी ने कहा कि कोविड संक्रमण के मौजूदा हालात मे प्रत्येक व्यक्ति का कर्त्तव्य है कि वह जरूरतमन्द लोगों की सहायता करें। हमें मतलबी नहीं होना चाहिए। हमें लोगों के कल्याण की चिन्ता करनी चाहिए। हमारी समृद्धि का कोई लाभ नहीं यदि हम दूसरों के प्रति संवेदनशील न हों। प्रादेशिक सचिव रविन्द्र मोहन काला ने कहा कि भारत स्काउट एंड गाइड ,उतराखणड ने अपने सेवा कार्यो से राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाई है।यह सफलता टीम भावना की परिणति है।
प्रादेशिक सचिव काला ने अवगत करवाया कि उतराखण्ड स्काउट एंड गाइड वयस्को के लिये शीघ्र ही मैपिंग एंड स्टार गेजिंग, राक कलाइमिंग, शूटिंग, कैमपिंग एंडहाइकिंग,पायनियरिग व इसटिमेशन एवम् प्राथमिक चिकित्सा के स्पेशल कोर्स परिस्थितियां सामान्य होते ही शुरू किये जायेंगे। जिसकी समुचित संसाधन व्यवस्था प्रादेशिक कार्यालय द्वारा की गई है। साथ ही संस्था के भोपालपानी स्थित कैमपिंग सेन्टर में स्काउट प्रशिक्षण हेतु आधुनिक इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों से लैस लैब तैयार की गई है जिससे सम्पूर्ण उतराखण्ड के स्काउट एंड गाइड लाभान्वित होगे।
इस अवसर पर प्रादेशिक संगठन आयुक्त गाइड श्रीमती अंजलि चंदोला ने कोविड काल मे विषम परिस्थितियों में संचालित बिगनर कोर्स की सफलता पर जिला संसथा देहरादून को बधाई देते हुये प्रशिक्षणार्थियों को स्काउट के विविध कार्यक्रमो की जानकारी दी। सत्र में प्रादेशिक अनुदेशक राहुल रतूडी ने नेशनल व इंटरनेशनल स्काउट-गाइड इवेंट की जानकारी दी। साथ ही अनुदेशिका कु.विमला पंत ने यू रिपोर्टर की जानकारी दी।
प्रशिक्षक श्रीमती सुधा पैनयूली व श्रीमती पूनम रानी शर्मा ने चरित्र निर्माण पर प्रेरणादायक संस्मरणों के साथ प्रतिभागियों को सम्बोधित किया।
जिला सचिव डॉ. अजय शेखर बहुगुणा ने अपने सम्बोधन में कहा कि स्काउट के जीवन का हर पल स्वयम में उत्सव होता है। कैम्प फायर एक अति महत्त्वपूर्ण समारोह होता है। जिसमे स्काउट और गाइड को अपने अंतरनिहित भावनाओं और कौशल को प्रदर्शित करने का अवसर मिलता है। बातों को सिखाया जाता है, जो व्यावहारिक जीवन में बड़ा काम आती है। वे बहादुरी, साहस, उदारता और परहित आदि सद्गुण सीखते हैं। इन्हीं सब सद्गुणों का प्रदर्शन कैम्प फायर समारोह के दौरान किया जाता है।
इस बिगनर कोर्स मे जनपद देहरादून के राजकीय एवम् निजी प्राथमिक, जूनियर व माधमिक विद्यालयों के अध्यापक व अध्यापिकाओ एवम् ओपन ग्रुप के 31 प्रतिभागियों ने बिगनर कोर्स आॅन-लाइन सफलता पूर्वक पूर्ण किया।
इस स्काउट और गाइड बिगनर कोर्स में स्काउटिंग-गाइडिंग के इतिहास, नियम, प्रतिज्ञा, सिद्धांत, बायां हाथ मिलाना, आधारभूत सिद्धान्त, यूनिट संचालन कैसे करें और यूनिट लीडर के प्रगतिशील प्रशिक्षण के बारे में जानकारी दी गई।
इस अवसर पर प्रादेशिक प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट राम सिंह नेगी, प्रादेशिक संगठन आयुक्त स्काउट वीरेन्द्र सिंह बिष्ट, एडमआफीसर बीएस रावत आन-लाइन उपस्थित रहे।
डॉ. अजय शेखर बहुगुणा, सुधा पैनयूली, बुद्धिसरा पंवार, पूनम रानी शर्मा, ललित किशोर शर्मा, मनोज कुमार, सारिका रावत, गंगा डोगरा शाह और दीपमाला भारती रावत शिविर में प्रशिक्षक का कार्य किया।
प्रशिक्षणार्थीयो ने भजन, देशगान, कविता व विविध कार्यक्रमो को प्रस्तुत किया। दीक्षा, प्रीति, सविता व शिव राम की बेहतरीन प्रस्तुति ने दर्शकों का मनमोह लिया। साथ ही गंगा डोगरा शाह की जौनसारी नृत्य प्रस्तुति नेदर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम का संचालन प्रशिक्षक श्रीमती गंगा डोगरा शाह द्वारा किया गया। स्काउट रात्रि गीत गायन के साथ बिगनर कोर्स सम्पन्न हुआ।