satpal-maharaj

सतपुली : चौबट्टाखाल विधायक व पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने चौबट्टाखाल विधानसभा को व्यक्तिगत संसाधनों से तीन ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, सौ थर्मल स्कैनर और सौ ऑक्सीमीटर दिए। जो कि स्वास्थ्य केंद्रों के माध्यम से आशा कार्यकर्ताओं तक पहुँचाये जायेंगे।

शुक्रवार को विधानसभा भ्रमण के दौरान सतपुली पंहुचे पर्यटन मंत्री ने व्यक्तिगत तौर पर प्रभारी चिकित्साधिकारी सतपुली डॉ अश्विनी कुमार को एक ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, ऑक्सो मीटर और उन्तीस थर्मल स्कैनर सौंपे। दुधारखाल रोड स्थित अपने निवास पर एक सादे समारोह में यह उपकरण सौपे गए।

इस मौके पर पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि सब लोगों को एकजुट होकर कोरोना के खिलाफ लड़ाई जीतनी है। जिसमें हौसले और साहस के साथ मनोबल भी ऊंचा होना आवश्यक है। उन्होंने समस्त क्षेत्रवासियों से दो गज की दूरी और मास्क है जरूरी का पालन करने का भी आह्वान किया। पर्यटन मंत्री ने कोरोनाकाल में उपजिलाधिकारी सन्दीप कुमार व मिशन हौसला के तहत थाना सतपुली के थानाध्यक्ष सन्तोष पैथवाल  द्वारा कोविड काल मैं किए जा रहे प्रयासों की सराहना की।

इस मौके पर पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने सतपुली, बैजरो, पोखडा, नौगांव खाल में पैथोलॉजी लैब हेतु चौबीस लाख रुपए देने की घोषणा की।

इस मौके पर उप जिलाधिकारी सतपुली संदीप कुमार, पर्यटन मंत्री के पुत्र सुयश रावत और पुत्रवधु मोहिना कुमारी, पर्यटन मंत्री के पीआरओ राय सिंह नेगी, वेद प्रकाश वर्मा, बृजमोहन रावत, ठाकुर अंकित सिंह, कुलदीप रावत आदि उपस्थित रहे।

मनीष खुगशाल स्वतंत्र