पौड़ी गढ़वाल : जनपद पौड़ी गढ़वाल में शनिवार को 297 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। हालाँकि अच्छी बात यह रही कि आज 308 लोग स्वस्थ भी हुए हैं। जिसके बाद अब तक पौड़ी जनपद में कुल 15,897 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके है, जिसमें से 9,621 लोग स्वस्थ हो चुके है। जबकि करीब 5,473 एक्टिव केस है। वहीँ 236 लोगों कि अब तक इस बीमारी से मौत हो चुकी है। जबकि 576 लोग अन्य जिलों/राज्यों को माइग्रेट हो चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार बीते 24 घंटे में पौड़ी जनपद में 297 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आये हैं। जिनमे से सबसे ज्यादा 42 कोरोना संक्रमित मरीज खिर्सू ब्लॉक से मिले हैं। इसके अलावा दुगड्डा ब्लॉक में 38, एकेश्वर ब्लॉक में 31, जयहरीखाल में 2, कल्जीखाल में 5, कोट ब्लॉक में 22, पाबौ में 16, पौड़ी में 24, पोखड़ा में 14, रिखणीखाल के 6, थलीसैण में 4 तथा यमकेश्वर ब्लॉक में 29 लोग कोरोना संक्रमित पाये गए हैं। इसके अलावा बाकी लोग अन्य जिलों व राज्यों से संबंध रखते हैं। सभी कोरोना संक्रमितों को होम आइसोलेट कर दिया है।
एकेश्वर बाजार 5 दिनों के लिए बंद
एकेश्वर ब्लॉक में 31 लोगों के कोरोना संक्रमित पाए जाने पर मुख्य बाजार एकेश्वर को 5 दिनों के लिए बंद कर दिया गया है। उपजिलाधिकारी सतपुली संदीप कुमार ने बताया कि बीते 17 मई को स्वास्थ्य विभाग की ओर से एकेश्वर में कोरोना जाँच शिविर आयोजित किया गया था। जिसमें एकेश्वर के आसपास के गांवों के 57 ग्रामीणों के कोरोना सैंपल जांच के लिए लिए गए थे। जिनकी रिपोर्ट आज आई है, जिसमे एकेश्वर बाजार के 6 लोगों सहित 31 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिसके बाद प्रशासन द्वारा एहतियातन एकेश्वर बाजार को पांच दिन के लिए बंद कर दिया गया है। इस दौरान पूरे बाजार को सैनिटाइज करवाया जायेगा। इसके साथ ही क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग और राजस्व विभाग की टीम तैनात की गई है। उन्होंने बताया कि सभी कोरोना संक्रमितों को कोरोना मेडिकल किट उपलब्ध करवा दी गई है।
खंडाह श्रीकोट में 25 लोग कोरोना पॉजिटिव
शनिवार को विकास खंड खिर्सू के खंडाह श्रीकोट में 25 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिसके बाद इस क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन बना दिया गया है।