सतपुली : पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने ऐकेश्वर विकासखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगांव खाल के चिकित्सकों को व्यक्तिगत संसाधन से 1 आक्सीजन कंसंट्रेटर भेंट किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई सबके सहयोग से जीतेंगे। कहा कि सब लोगों को एकजुट होकर कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़नी है। जिसमें हौसले और साहस के साथ मनोबल भी ऊंचा रखना आवश्यक है। उन्होंने समस्त क्षेत्रवासियों से “2 गज की दूरी और मास्क है जरूरी” का पालन करने का भी आह्वान किया। पर्यटन मंत्री ने आगे कहा कि विधानसभा में कोरोना के खिलाफ लड़ाई में संसाधनों, दवाइयों और चिकित्सा उपकरणों की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी। इस मौके पर उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगांवखाल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया।

इस मौके पर एकेश्वर मंडल अध्यक्ष सत्यराज नेगी, ब्लाक प्रमुख नीरज पांथरी, डॉ मनमोहन घिल्डियाल, प्रधान नौगांव नरेंद्र पांथरी, भूमाराम पांथरी, बीरेंद्र बमोला, पूर्व प्रमुख सोहन सिंह रावत, महिपाल सिंह, स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक डॉ जफरियाब फारूक, डॉ. निकिता धस्माना, डॉ भावना बिष्ट और डॉ नीतिका चौधरी, महाराज के सुपुत्र सुयश रावत और पुत्रवधू मोहिना कुमारी भी मौजूद थे।

मनीष खुगशाल स्वतंत्र