देहरादून : एक ओर जहाँ उत्तराखण्ड में कोविड संक्रमण बचाव के कारण विदूयालय बंद हैं वही दूसरी ओर भारत स्काउट एंड गाइड, जिला संस्था देहरादून द्वारा ऑनलाइन स्काउटिंग के कैम्प शुरू किये गए हैं। शिक्षकों के बिगनर की सफलता व उत्साह को देखते हुये 21 मई से 25 मई के बीच पांच दिवसीय बेसिक कैंम्प का ऑनलाइन आयोजित किया गया है। जिसे सफलता पूर्वक पूर्ण करने के पश्चात् कोविड परिस्थिति सामान्य होने पर दो दिन का ऑफ लाइन व्यावहारिक प्रशिक्षण भी दिया जायगा।
बेसिक कोर्स के उद्घाटन सत्र में बतौर मुख्य अतिथि प्रIदेशिक मुख्यायुकत श्रीमती सीमा जौनसारी, निदेशक एससीईआरटी एवं सीमेट ने कैंप का उद्घाटन कर ट्रेनीज को सम्बोधित करते हुए कहा कि मौजूदा हालात में समय के सदुपयोग के साथ प्राशिक्षणार्थियों की नेतृत्व क्षमता व व्यावहारिक कौशल का विकास हो सकेगा। उन्होंने कहा कि इस कैंम्प की उपयोगिता को देखते हुये प्रदेश के स्काउ गाइड़ आयुक्तों को भी यह प्राशिक्षण प्राप्त करना अत्यन्त लाभदायक होगा।
इस अवसर फ्ऱ प्रादेशिक प्राशिक्षण आयुक्त राम सिंह नेगी ने अपने सम्बोधन में स्काउट भावना को स्वय में आत्मसात करने पर बल दिया।
जिलामुख्यायुक्त श्रीमती आशा रानी पैन्यूली, मुख्य शिक्षा अघिकारी, देहरादून ने कहा कि बेसिक पूर्ण करने के बाद ट्रेनीज अपनी संस्था में स्काउट गाइड़ दल का गठन कर संस्था में सकारात्मक और आनन्दमय वातावरण का सृजन कर छात्र छात्राओं में स्व अनुशासन, कर्तव्य परायणता, प्रकृति प्रेम, आपसी सामंजस्य की भावना का विकास कर सकेगे।
कार्यक्रम का संचालन करते हुये जिला सचिव डॉ. अजय शेखर बहुगुणा ने बताया कि इस बेसिक कैंम्प में देहरादून जनपद के 31 जूनियर व माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षक व ओपन ग्रुप मैम्बर प्रतिभाग कर रहे हैं।
प्रादेशिक सचिव रविन्द्र मोहन काला (स्काउट) व प्रादेशिक संगठन कमिश्वर श्रीमती अंजली चंदोला (गाइड) कैंम्प के सफल संचालन हेतु एलओसी हैं। साथ ही जिला प्रशिक्षण आयुक्त सुरेश कुमार सचदेवा, श्रीमती सुधा पैन्यूली, श्रीमती बुद्धिसरा पंवार, श्रीमती सारिका रावत, डॉ. अजय शेखर बहुगुणा आदि देहरादून के प्रशिक्षकों के साथ ही उत्तराखण्ड के अन्य जनपदों के प्रशिक्षक भी ऑनलाइन योगदान दे रहे हैं।
कैम्प की सुलभता हेतु सुरेश कुमार सचदेवा, श्रीमती सुघा पैन्यूली, गौरी शंकर जोशी और श्रीमती सुमेधा आहूजा को कौंसलर नियुक्त किया गया है। बेसिक कैंम्प की ऑनलाइन बेला पर प्रादेशिक अनुदेशक राहुल रतूड़ी, सुविमला पंत ऑनलाइन उपस्थित रहे। एडीसी गाइड़ श्रीमती पूनम रानी शर्मा व हेड क्वार्टर कमिश्वर ललित किशोर शर्मा व मनोज कुमार ऑन लाइन टैकनिकल औबजर्बर के रुप में कार्य कर रहे है।
जिला सचिव डॉ. अजय शेखर बहुगुणा ने बताया कि क्यस्क र्लीड़र प्रोत्साहन व संस्थागत उन्नयन हेतु एशिया पैसेफिक लीडरशिप अवार्ड 2021 से जिला मुख्यायुक्त श्रीमती आशा रानी पैन्यूली मुख्य शिक्षा अधिकारी, देहरादून को उनके उल्लेखनीय कार्यों के प्रति दिया गया है। श्रीमती पैन्यूली को समस्त स्काउटर व गाइडस ने ऑनलाइन बधाई प्रेषित की।
कार्यक्रम के अंत में जिला मुख्यायुकत श्रीमती आशा रानी पैन्यूत्नी द्वारा आभार ज्ञापित किये जाने के पश्चात ऑनलाइन बेसिक कैम्प प्रारम्भ हुआ।