विक्रमशिला आईएएस कोचिंग संस्थान, ऋषिकेश के छात्र राहुल सिंह रावत ने संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित भारतीय सेना की ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी परीक्षा में अखिल भारतीय स्तर पर 16वां रैंक हासिल कर उत्तराखंड का नाम रोशन किया है।
श्यामपुर ऋषिकेश निवासी राहुल के पिता ऋषिराज सिंह रावत पुलिस में सब इंस्पेक्टर तथा माताजी विजयलक्ष्मी रावत एक शिक्षिका हैं। राहुल के माता-पिता व परिजनों के साथ साथ समस्त क्षेत्रवासी उसकी इस उपलब्धि पर खासे उत्साहित और प्रसन्न हैं। बचपन से ही भारतीय सेना का हिस्सा बनने की चाह रखने वाले राहुल ने इंटर कॉलेज खदरी से बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण की।
राहुल को यह सफलता तीसरे प्रयास में मिली। इससे पहले वे दो बार असिस्टेन्ट कमांडेंट सहित कई अन्य परीक्षाएं भी पास कर चुके हैं। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के लिए उन्होंने कहा कि परीक्षार्थियों को असफलताओं से विचलित हुए बिना पुरानी गलतियों को सुधारते हुए लगातार परिश्रम करते रहना चाहिए। इससे सफलता अवश्य मिलेगी।