चमोली : गैरसैंण ब्लाक की ग्राम सभा आगर लगा गांवली के आगरचट्टी नजदीक राजकीय इंटर कॉलेज आगरचट्टी में स्थानीय निवासी पिछले 10 साल से अधिक समय से लगातार पुल बनाने की मांग कर रहे है. स्थानीय निवासियों का कहना है कि उनके द्वारा लोक निर्माण विभाग, जिला प्रशासन, विधायक तथा स्थानीय जनप्रतिनिधियों से पुल निर्माण की मांग अरसे से की जा रही है, कई पत्र भेजे जा चुके है. परन्तु इस और ना तो किसी जनप्रतिनिधि ने ध्यान दिया और ना ही प्रशासन ने. जिले में गांव-गांव में आवागमन की सुविधा सुलभ कराने को लेकर सरकार तमाम दावे कर रही है. लेकिन इसके बावजूद भी प्रखंड के कई गांवों में अभी भी आवागमन की सुविधा सुलभ नहीं हो पाई है, जिसके कारण ग्रामीणों को बड़ी परेशानयों का सामना करना पड़ रहा है.
पुल न होने से ग्रामीण परेशान
आज भी कई ग्रामीण इलाकों में जर्जर सड़कें और नदी में पुल न होने से लोगों को आवागमन में कठिनाई होती है. ऐसा ही ग्राम आगरचट्टी वासियों का कहना है कि पुल न होने से बरसात के दिनों में राम गंगा नदी का बहाव बहुत अधिक होता है जिससे स्थानीय निवासियों को अपने खेत में जाने के लिए 10 किलोमीटर दूर पैदल घूम कर जाना पड़ता है, तथा वहीं स्कूल के बच्चों को भी दूसरे मार्ग से 10 किलोमीटर घूम कर राजकीय इंटर कॉलेज आगर चट्टी जाना पड़ता है. जिससे बच्चों में जंगली जानवरों का भी भय बना रहता है. आगर के नजदीक राजकीय इंटर कॉलेज आगर चट्टी में सुमेरपुर, आगर, सनेड्डा, जिंगोड आदि स्कूल के बच्चे पढ़ने आते है. नदी पर पुल नहीं होने से स्थानीय लोगों को आने-जाने में अत्यधिक कठिनाई हो रही है. पुल के अभाव में ग्रामीण सैंजी तक लगभग 10 किमी ज्यादा दूरी तय कर जाते हैं. जिससे ग्रामीणो में प्रशासन के प्रति काफी आक्रोश है.
वहीं आगर निवासी मान सिंह नेगी ने कहा कि यहां पर पुल निर्माण की मांग अरसे से की जा रही है. इस ओर ना ही जनप्रतिनिधि ने ध्यान दिया ना ही प्रशासन ने. पुल निर्माण होने से लोगों को काफी सुविधा होगी. पुल निर्माण हो जाने से आम जनता के साथ-साथ किसानों को भी काफी सुविधा मिलेगी.