Masks, sanitizers and essential medicines distributed by Bhima Cares

उत्तराखंड के ग्रामीण क्षेत्रो में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. संकट की इस घडी में भीमा केयर्स ग्रामीणों के बीच गिलहरी की भूमिका निभा रहा है. भीमा केयर्स के संस्थापक डॉ. अखिल कुमार काला ने बताया कि भीमा केयर्स ने इस छोटे से अभियान की शुरुआत पौड़ी गढ़वाल की पट्टी चलणस्यूं के पोखरी गांव से की. पोखरी श्रीमती भीमा देवी का पैतृक गांव है. उसके बाद खिर्सू, थापल, तोलयूं, तंगोली, पौड़ी, डांगी, बिलखेत, सकनोली और बीड़ूलगांव आदि क्षेत्रो में भ्रमण किया. इस अभियान के तहत भीमा केयर्स के सदस्यों द्वारा उक्त गांवों में जाकर ग्रामीणों को मास्क, ऑक्सीजन केन, आवश्यक दवाएं, सेनिटाइज़र और आयुर्वेदिक किट निशुल्क वितरित किये गए.

इस अभियान में श्रीमती जयश्री दिल्ली, ओम बहुगुणा, श्रीमती मनीषा बहुगुणा खिर्सू, श्रीमती सुमित्रा देवी ग्राम प्रधान बिलखेत का आदि के अलावा भीमा केयर्स की नीलम रावत और रणजीत स्वरोजगारवाला का विशेष योगदान रहा.