Ration kits distributed by NOPRUF

पौड़ी : राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा लगातार कोरोना काल में असहाय एवं जरुरतमंद लोगों की मदद के लिए सेवा भाव कार्यक्रम चला रहा है. इसीक्रम में आज मोर्चे के सदस्यों द्वारा पौड़ी शहर एवं पौड़ी से लगे हुए कोठार गाँव में जरुरतमंद लोगों के लिए राशन किट, मास्क, सेनेटाइजर, ऑक्सीमीटर और थर्मामीटर का वितरण किया गया. आज राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा द्वारा पौड़ी और कोठार के 18 जरूरतमंद परिवारों को राशन किट दिये गयेl इसके अलावा पचास से अधिक परिवारों में 200 मास्क और पचास सेनेटाइजर, 5 ऑक्सीमीटर और थर्मामीटर का वितरण किया गया.

राहत और वितरण कार्यक्रम में प्रांतीय महासचिव सीताराम पोखरियाल, मण्डलीय अध्यक्ष  जयदीप रावत, जनपदीय संरक्षक प्रेम चन्द्र ध्यानी, तहसील प्रभारी मंगल सिंह नेगी और प्रांतीय प्रेस सचिव डॉ. कमलेश कुमार मिश्र शामिल थे. कल तीन जून को यह कार्यक्रम कल्जीखाल विकासखंड के विभिन्न गांवों में चलाया जायेगा.