रा.दे.स.वि.म. तिमली में सहायक अध्यापक व्यायाम के पद पर कार्यरत शिक्षक विमल किशोर जुयाल का कोरोना बीमारी से देहावसान हो गया। महावीर सिंह बिष्ट अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा गढ़वाल मण्डल द्वारा आज शोकाकुल परिवार के निवास पर जाकर स्व. विमल किशोर जुयाल को श्रद्धांजलि अपर की। इस दौरान उन्होंने साथी शिक्षक गणों द्वारा एकत्रित धनराशि एवं एफडी स्व. विमल किशोर के परिजनों को सौंपी। वहीँ पौड़ी में कार्मिकों ने स्व. जुयाल को श्रद्धांजलि अर्पित की और ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। स्व. जुयाल समाज के लिए एक आदर्श व्यक्तित्व थे, उनके व्यक्तित्व व व्यवहार के कारण वे सभी के हृदय मे निवास करते थे। कार्मिकों ने उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की।
कार्मिकों ने कहा कि स्व. जुयाल के आकिस्मक निधन से उनके परिवार पर दुख का पहाड़ टूट गया है और आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। इस दुख की घड़ी मे हम सब आपके साथ है। इस आर्थिक संकट से निपटने के लिए हमने एक छोटा सा प्रयास किया जिसमे हमने अपने अन्य साथियो के सहयोग से एक सहयोग राशि एकत्र की है। जो स्व. जुयाल को हमारी ओर से श्रद्धांजलि है। कोविड 19 से संक्रमित होकर ठीक हुए राजेश रावत कहते है कि मैं स्वयं इस महामारी से ग्रसित होकर ठीक हुआ हूं। संक्रमण का वह दौर अत्यंत कष्टदायक रहा है। सौभाग्यवश मैं पूर्णतः स्वस्थ हूँ। किन्तु कई लोग इस बीमारी के कारण काल कलवित हो गए। ऐसे में हमे कार्मिकों के आश्रित परिवारों की पूर्णतः मदद करनी चाहिए।
राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के प्रदेश महासचिव सीताराम पोखरियाल का कहना है कि इस महामारी में अनेक कार्मिक साथी हमसे बिछुड़ गए। उनके आश्रित परिवारों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा पूर्ण रूप से ऐसे परिवारों के साथ तन मन धन से खड़ा है। इसी निमित्त पूरे प्रदेश में विगत मई माह से सेवा भाव कार्यक्रम गरीब असहायों के सहायतार्थ चलाया जा रहा है जिससे सैकड़ो परिवार लाभान्वित हुए हैं।
स्व. जुयाल के परिवार को FD (fixed Deposit) के रूप मे 4,00,000/- (चार लाख रुपये) की धनराशि व नगद 43,500 रुपये की धनराशि प्रदान की जा रही है। इस सहयोग धनराशि को एकत्र करने में शिक्षक/शिक्षिकाएं, मिनिस्ट्रीयल कर्मचारीयों, व्यापरियों व छात्र/छात्राओ व सहयोग रहा। जिनमे मुख्यतः राजेश रावत, कमल रावत, जगमोहन नेंगी, राजीव रावत, डॉ. कमलेश मिश्रा द्वारा धनराशि एकत्रित करने में योगदान रहा। इसके अलावा कमल रावत रा.उ.मा. विद्यालय बाडा, राजेश रावत डीएवी इंटर कॉलेज पौडी, राजीव रावत रा.अ.मा.वि. वैग्वाडी, सीताराम पोखरियाल प्रधान सहायक एडी कार्यालय पौड़ी, डॉ. हीरा विष्ट राइका गडीगांव, राकेश मोहन बलोदी, राइका चम्पेश्वर, नरेश जुयाल इंटर कॉलेज ल्वाली, जगमोहन विष्ट राइका निसनी, कमल उप्रेती रा.पू.मा. वि. बलोडी, अनूप काला रा.प्रा. वि. भिमली, गणेश काला, रा.पू.मा. वि. केवर्स, प्रशान्त बडोला यमकेश्वर, श्रीमती बबीता रावत रा.बा.इ.का. पैड्डल, डा०. कमलेश मिश्रा राइका क्यार्क, संग्राम सिहं नेगी राइका पौडी, दीपक रावत डीएवी इ. का. पौडी का भी सहयोग रहा।