सतपुली : विकासखण्ड द्वारीखाल भ्रमण के चौथे दिन ब्लॉक प्रमुख महेन्द्र राणा ने राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र देवीखेत, जसपुर में हंस कल्चर सेंटर, माता मंगला व भोले महाराज के द्वारा प्राप्त मास्क, सेनेटाइजर, पीपी किट, गाउन किट, थर्मामीटर,आक्सीमीटर, स्टीमर व कोरोना से सम्बन्धित दवाईयां आशाआंगनबाड़ी कार्यकत्री, प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य व ग्रामीणों को वितरित किये।
इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख महेन्द्र राणा ने माता मंगला व भोले महाराज का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके द्वारा इस महामारी में पूरे भारतवर्ष में जगह-जगह कोरोना के रोकथाम हेतु दवाईयां व अन्य आवश्यक सामान उपलब्ध कराया जा रहा है। विकास खण्ड द्वारीखाल को दिए गये सहयोग के लिए जनता उनकी आभारी है। साथ ही कहा कि कोरोनाकाल में विकासखण्ड के किसी भी ग्रामीण को किसी भी प्रकार की परेशानी नही होने देंगे और कोरोनाकाल में ग्राम स्तर पर आशा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों प्रधान ग्राम पंचायतो क्षेत्र पंचायत सदस्यों का कार्य सराहनीय है।
इस अवसर पर मेडिकल ऑफिसर डॉ प्रमिला, ग्राम प्रधान डाबर नत्थी प्रसाद, आशा कार्यकत्री सीमा देवी, सुमन देवी,विनीता सहित अन्य प्रतिनिधि व ग्रामीण उपस्थित रहे ।