Lal Singh Bisht passed away

उत्तराखण्ड : अल्मोड़ा जिले के जागेश्वर विधान सभा में स्थित धौलादेवी विकासखण्ड के अग्रणी समाजिक कार्यकर्ता एवं ग्रामीण विकास जनसंघर्ष समिति अल्मोड़ा के वरिष्ठ पदाधिकारी लाल सिंह बिष्ट का लम्बी बिमारी के बाद कल निधन हो गया है। विभिन्न समाजिक कार्यों में सक्रिय नैनोली ग्रामसभा के (तोक वन) निवासी लाल सिंह बिष्ट के निधन की खबर से क्षेत्र की आम जनता तथा जनपद के अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार किडनी सम्बंधी समस्या से जूझ रहे स्वर्गीय लाल सिंह बिष्ट ने कल अपने निवास पर अंतिम सांस ली।स्वर्गीय बिष्ट तब सुर्खियों में आये जब दशकों से विवादित चलमोड़ीगाड़ा-कलौटा मोटरमार्ग के लिये संघर्ष करने वाली ग्रामीणों की टीम में वह एक लीडिंग समाजिक कार्यकर्ता के रूप में अहम भूमिका निभाते हुये नजर आये।ज्ञात हो कि ग्रामीणों की अपनी संस्था “ग्रामीण विकास जनसंघर्ष समिति” अल्मोड़ा से जुड़े सामाजिक कार्यकर्ताओं की टीम के ब्यापक जनांदोलन और सख्त कानूनी कार्यवाही के उपरांत ही दशकों से लम्बित एवं उत्तराखण्ड हाईकोर्ट में जागेश्वर विधानसभा के नेताओं के द्वारा दर्ज एक के बाद एक फर्जी मुकदमों की मार झेल रहे चलमोड़ीगाड़ा-कलौटा मोटरमार्ग को मुक्त कर उसके निर्माण का मार्ग प्रशस्त हुआ।वर्तमान में सड़क निर्माण का प्रथम चरण का काम लगभग अब पूरा हो चुका है।क्षेत्र के ग्रामीणों का कहना है कि,भले ही लाल सिंह बिष्ट उनको छोड़कर संसार को अलविदा कह गये लेकिन वह अपनी सड़क संघर्ष टीम की त्याग-तपस्या के बूते क्षेत्र के दर्जनों गांवों को सड़क मार्ग से जोड़कर गाँवों के बिमार बुजुर्गों और गर्भवती महिलाओं को हमेशा के लिये नवजीवन प्रदान कर गये।अपने साथी समाजिक कार्यकर्ता के निधन से दुखी क्षेत्र के वरिष्ठ समाजिक कार्यकर्ता गिरीश चंद्र जोशी, तारा दत्त शर्मा, केशवदत्त जोशी, पंजाब हाईकोर्ट के अधिवक्ता मदन-मोहन पांडेय, आन सिंह बिष्ट, उत्तराखण्ड हाईकोर्ट बार के पूर्व अध्यक्ष पूरन सिंह बिष्ट, युवा समाजिक कार्यकर्ता मोहन चंद्र उपाध्याय, वरिष्ठ पदाधिकारी दयाल पांडेय, आईआईटी स्कॉलर भूवन चंद्र उपाध्याय, नितिन जोशी, प्रवासी उत्तराखण्डी कुमाऊँ सभा की प्रेसीडेंट मधु पांडेय एवं पूर्व राज्यमंत्री मोहन सिंह मेहरा समेत सैकड़ों सामाजिक कार्यकर्ताओं ने दिवंगत लाल सिंह बिष्ट के निधन पर गहरा शोक प्रकट करते हुऐ उन्हें अपनी श्रद्धाजंलि प्रकट की है।