pahad-hoon-mai

उत्तराखंड की कला संस्कृति, रहन-सहन और खान-पान को लेकर ‘पहाड़ हूं मैं’ यूट्यूब चैनल का आज लोकार्पण हुआ। खैरालिंग मेले के पहले दिन आज सकनोली विकास समिति की वर्चुअल मीटिंग में समिति के अध्यक्ष रिटार्यड कर्नल मदन मोहन उनियाल की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में ‘पहाड़ हूं मैं’ चैनल का लोकार्पण हुआ। आपको बता दें कि उत्तराखंड की कला और संस्कृति से लगाव रखने वाली पौड़ी में पली-बड़ी डॉक्टर कुसुम भट्ट ‘पहाड़ हूं मैं’ चैनल की संचालिका हैं।

इस अवसर पर कर्नल मदन मोहन उनियाल ने कहा कि उम्मीद की जाती है कि पहाड़ से जुड़ी बातों और पहाड़ से जुड़ी यादों को ‘मैं पहाड़ हूं’ चैनल बखूबी प्रस्तुत करेगा। समिति के पर्यवेक्षक और समन्वयक सुनील भट्ट ने इस तरह के यूट्यूब चैनल को वक्त की जरूरत बताया।

‘पहाड़ हूं मैं’ चैनल की जरूरत और नीतियों के बारे में जानकारी देते हुए डॉक्टर कुसुम भट्ट ने कहा कि वो वादा करती हैं कि अपने पहाड़ प्रेम को वो कभी खत्म नहीं होने देंगी और पहाड़ के अनछुए पहलुओं को देश और दुनिया के सामने लाने की कोशिश करेंगी।pahad-hoon-mai

सकनोली विकास समिति की इस वर्चुअल मीटिंग में नोएडा से खैरालिंग महादेव के दर्शनों को गए रमेश भट्ट ने खैरालिंग महादेव का विहंगम दृश्य दिखाया तो मीटिंग में मौजूद सभी लोग खैरालिंग महादेव की जय का जयघोष करने लगे। मीटिंग में एक सत्र खैरालिंग कौथिग की यादें और बातें का भी रखा गया जिसमें राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ से जुड़े सुनील उनियाल ने खैरालिंग मेले से जुड़ी अपनी यादों के संस्मरण सुनाकर बीते जमाने की यादें ताजा करा दी। वहीं डॉक्टर कुसुम भट्ट ने थडिया,चौंफला, झुमेलो सुनाकर पहाड़ की लोक संस्कृति की मनभावन झांकी प्रस्तुत की।

इस अवसर पर सकनोली विकास समिति के महासचिव योगेन्द्र पाल भट्ट, सुभाष चंद्र भारद्वाज, नरेश उप्रेती, अंकित उप्रेती, धनीराम भट्ट, विकास उप्रेती, कमलेश उप्रेती, मनीष भारद्वाज, प्रशांत भारद्वाज, उत्तरा भट्ट, महेंद्र भट्ट, कमल किशोर, मनोज भट्ट, अमित भारद्वाज, सुधीर उप्रेती आदि मौजूद थे। सकनोली विकास समिति की इस मीटिंग का संयोजन समिति के उपाध्यक्ष जगमोहन भट्ट ने किया जबकि संचालन साहित्यकार एवं वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप वेदवाल ने किया।

गौरतलब है कि कोविड-19 महामारी के चलते गत वर्ष की भांति इस साल भी मुंडनेश्वर मेले का आयोजन नहीं हुआ। लेकिन कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सकनोली और थैर गांव के लोगों ने भी अपनी-अपनी ध्वजा खैरालिंग महादेव के मंदिर पर चढ़ाई। मंदिर में ध्वजारोहण के दौरान सकनोली ग्रामसभा के प्रधान रोशन उप्रेती और थैर ग्रामसभा के प्रधान मुकेश लाल भी मौजूद थे।