Traffic-stalled-on-82-motor

पौड़ी : जनपद के आपदा कंट्रोल रूम से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज समय 4:00 बजे तक पौड़ी जनपद के 82 ग्रामीण मार्ग भारी वर्षा से अवरुद्ध होने की सूचना है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अवरुद्ध मार्गों में बगोलीधार-दोनंदल, बनेख-दिउसी-थापला, घंडियाल-पाली-डांगी, गडथ-बजूण, स्यालकाल-पवई, बहेड़ाखाल-असालू, कोलाखाल-जयकोट, कोट मल्ला-कोट तल्ला, गवाण-कमलखेत, सतपुली-दुधरखाल, पोखरी-गडेथ सहित 82 ग्रामीण मार्ग भारी वर्षा के चलते अवरुद्ध हो गए हैं।

जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे, जनपद में हो रही बारिश के चलते घटनाक्रमों पर पल-पल की जानकारी रेखीय विभाग के अधिकारियों से ले रहे हैं। जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे ने संबंधित अधिकारियों को अवरुद्ध हुए मार्गों को सुचारू करने हेतु युद्ध स्तर पर कार्य करने के निर्देश दिया हैं।