स्थानांतरण एक्ट का पालन न होने और लगातार शून्य सत्र किये जाने से नाराज शिक्षकों ने आर पार की लड़ाई लड़ने का मन बना लिया है। इसीक्रम में कुमांयु और गढ़वाल के शिक्षकों ने अनिवार्य स्थानांतरण समर्थक मंच उत्तराखंड नाम से एक समूह बनाया है। जो कि शिक्षकों के एक्ट के अनुरूप स्थानांतरण एवं पदोन्नति की लड़ाई लड़ेगा। इसके लिए शिक्षकों ने राजकीय बालिका इंटर कॉलेज चंपावत में एक प्रदेश स्तरीय सयोंजक मंडल का गठन किया है। इस दौरान राज्य भर के विभिन्न जिलों से आए शिक्षक कर्मचारी मौजूद रहे।
जिसमें सर्वसम्मति से शिवसिंह नेगी को प्रांतीय संरक्षक, शरद दीक्षित को प्रांतीय संयोजक, निर्मल जोशी व भुवन पंत को सह संयोजक, मंजुला पांडेय को महिला संयोजक, राकेश मोहन कंडारी को गढ़वाल संयोजक, योगिता पंत को महिला संयोजक, कमल ढैला को कुमांयु संयोजक व रजनी रावत को महिला संयोजक बनाया गया है। शीघ्र ही सभी जनपदों में व विकासखंड स्तर पर भी संयोजक मंडल का गठन किया जायेगा। समूह हर हाल में अनिवार्य स्थानांतरण, अनुरोध के आधार पर, अंतरमंडलीय स्थानांतरण, पारस्परिक स्थानांतरण, तथा पदोन्नति के लिए प्रयास करेगा।