heavy-rain-alert-in-uttarakhand

Uttarakhand Weather Update : मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अगले 24 घंटे में उत्तराखंड के चार जिलों देहरादून, पिथौरागढ़, नैनीताल और बागेश्वर में तेज हवाओं के साथ बारिश की भी संभावना है। वहीं 8 जुलाई को इन चार जिलों के साथ ही  टिहरी और पौड़ी में भी भारी बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार राजधानी दून में आसपास के इलाकों में अगले एक सप्ताह तक आसमान में बादल छाए रहने के साथ ही समय-समय पर बारिश होने व तेज हवाओं के चलने की संभावना है।

रविवार रात को देहरादून और आसपास के क्षेत्र में कहीं-कहीं रात्रि दो बजे करीब एक घंटे तक तेज बारिश हुई। इस दौरान 65.3 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई। जबकि हरिद्वार में इस दौरान 16.4 मिलीमीटर बारिश हुई। देर रात हुई बारिश के बाद सोमवार दोपहर 12 बजे से तेज धूप खिली रही। इस दौरान दून का अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस अधिक 34.5 रहा, जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस कम 20.5 रिकार्ड किया गया।