देहरादून : उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से भले ही कोरोना संक्रमण के मामलों में काफी कमी आई है लेकिन सरकार अभी ढिलाई के मूड में नहीं दिख रही है। उत्तराखंड में दूसरे राज्यों से आने के लिए पर्यटकों को अभी भी कोरोना आरटीपीसीआर, एंटीजन या रेपिड टेस्ट की नेगेटिव रिपोर्ट लाना अनिवार्य है। कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट नहीं होने पर किसी भी यात्री को प्रदेश में आने की अनुमति नहीं दी जाएगी। यूपी-उत्तराखंड बॉर्डर पर पर्यटकों पर कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट की सख्ती से जांच होगी। दूसरे राज्यों से कोरोना की रिपोर्ट के बिना आने वाले पर्यटकों को वापिस भेज दिया जाएगा। डीआईजी (लॉ एंड ऑडर) नीलेश आनंद भरणे ने पर्यटकों से अपील की है कि वह कोविड गाइडलाइन्स का सख्ती से पालन करें। उन्होंने पर्यटकों का स्वागत करते हुए कहा कि पर्यटकों को उत्तराखंड प्रवेश के लिए कोरोना आरटीपीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट, स्मार्ट सिटी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन और होटल बुकिंग संबंधी दस्तावेज उपलब्ध होने पर प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। भरणे ने सख्ती से कहा कि किसी भी पर्यटक को बिना सभी दस्तावेजों के उत्तराखंड में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
श्री नीलेश आनन्द भरणे,DIG Law & Order Sir की उत्तराखण्ड आ रहे पर्यटकों से अपील- आपका यहां स्वागत है लेकिन कोविड गाइडलाइन का पालन करें।आपके पास RTPCR टेस्ट की नेगेटिव रिपोर्ट,स्मार्ट सिटी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन और होटल बुकिंग संबंधी दस्तावेज उपलब्ध होने पर प्रवेश की अनुमति दी जाएगी pic.twitter.com/y3CNMuHdKZ
— Uttarakhand Police (@uttarakhandcops) July 12, 2021
यह भी पढ़े:
उत्तराखंड : 14 फर्जी शिक्षकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के संस्तुति


