देहरादून : केंद्रीय विद्यालय हाथीबड़कला न.-1 देहरादून के छात्र अभय राज रावत ने केंद्रीय माध्यमिक बोर्ड की कक्षा 12वीं की परीक्षा मे 98.8% अंक प्राप्त कर विद्यालय मे प्रथम स्थान प्राप्त किया। अभय राज रावत द्वारा 4 विषयों मे 99 अंक एवं अंग्रेजी मे 98 अंक प्राप्त किए। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों एवं माता पिता को दिया। उनके पिता जयदीप रावत पौड़ी जनपद के राजकीय इंटर कॉलेज क्यार्क मे शिक्षक हैं तथा राजकीय शिक्षक संघ, जनपद पौड़ी के जिलाध्यक्ष भी हैं।
मूल रूप से विकासखंड कल्जीखाल के ग्राम धारी, पट्टी मनियारस्यू निवासी पूर्व प्रधानाचार्य राजपाल सिंह रावत के पौत्र अभय राज रावत ने हाईस्कूल की परीक्षा सेंट थॉमस स्कूल पौड़ी से 96% अंको के साथ पास की। वर्तमान मे जहाँ अधिकतर विद्यार्थियों का लक्ष्य एवं सपना विज्ञान वर्ग लेकर इंजीनियरिंग एवं डॉक्टर बनने का है वहीं अभय राज ने इंटर मे मानवीय वर्ग लेकर प्रशासनिक सेवा मे जाने का रास्ता चुना। उन्होंने बताया कि वह भविष्य मे दिल्ली विश्वविद्यालय से बीए ऑनर्स करेंगे एवं प्रशासनिक सेवा मे जाकर देश सेवा करना चाहते हैं।



