ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा में ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर रविवार सुबह एक तेज रफ्तार बस ने हाईवे पर खड़े ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में एक महिला की मौत हो गई है जबकि 19 लोग गंभीर रूप से घायल बताये जा रहे हैं।
घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची थाना दादरी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।