कल्जीखाल : पौड़ी जनपद के कल्जीखाल ब्लॉक के अंतर्गत मुंडनेश्वर में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते हुए भूस्खलन से वीरेंद्र कुमार का घर के पास बना शौचालय पानी के नल तथा 6 खेत बह गए. गनीमत यह रही देर रात हुए भूस्खलन से वीरेंद्र के परिवार को कोई नुकसान नहीं हुआ.
बता दें कि वीरेंद्र कुमार एक गरीब अनुसूचित जाति का परिवार है, जो विगत कई वर्षों से मुंडनेश्वर में रहता है. बताया गया है कि इस परिवार पर दूसरी बार आपदा की मार पढ़ी है. इससे पहले 14 अगस्त 2014 को भी वीरेंद्र कुमार का घर आपदा में बह गया था. उस समय भी उसका परिवार किसी तरह से जान बचाने में सफल रहा था. और अब एक बार फिर उस पर आपदा का संकट मंडरा रहा है.
वीरेंद्र कुमार का कहना है कि भारी बारिश और भूस्खलन की आशंका के चलते उसका घर खतरे की जद है. जिसके चलते कभी भी उसके परिवार पर जान माल का खतरा हो सकता है. इसके अलावा भूस्खलन के कारण पेयजल की व्यवस्था भी चरमरा गई है. नल भारी मलबे में दब गए हैं. इसके साथ ही उनकी गौशाला भी खतरे की जद में है. उसने प्रशासन से गुहार लगाई है कि उसके परिवार को शीघ्र अति शीघ्र कहीं अन्यत्र अस्थाई घर पर स्थानांतरित करवाकर उनका जीवन सुरक्षित करने का कष्ट करें.
देवभूमि संवाद के लिए मुंडनेश्वर से जगमोहन डांगी की रिपोर्ट