राजधानी देहरादून सहित उत्तराखंड के ज्यादातर इलाकों में गुरुवार देर रात से लगातार भारी बारिश जारी है। जिसके चलते कई जगह भू-स्खलन की घटनायें हो रही हैं तो कई क्षेत्रों में नयार-नदी से लेकर बरसाती नाले भी उफान मार रहे हैं। राज्य के मौसम विभाग की ओर से पहले ही भारी बारिश का अलर्ट जारी किया जा चुका है। वहीँ कोटद्वार में नदी उफनाने से चिलरखल लालढांग मार्ग बाधित हो गया है।

इसबीच खबर मिली है कि पौड़ी गढ़वाल के कोटद्वार क्षेत्र में एक बाइक सवार युवक उफनाई नदी में बह गया है। जानकारी के मुताबिक जनपद बिजनौर के अंतर्गत बढ़ापुर से एक युवक बाइक से दूध लेकर कोटद्वार की ओर आ रहा था। वन विभाग की चिल्लर खाल चेक पोस्ट से करीब 2 किलोमीटर पहले बरसाती नदी मैली स्रोत को पार करने के दौरान युवक की बाइक नदी के तेज बहाव में बहने लगी। बाइक को बचाने के प्रयास में युवक स्वयं भी नदी के तेज बहाव में फंसकर उत्तर प्रदेश की सीमा की ओर बह गया। दोपहर बाद स्वजनों ने यूपी पुलिस की मदद से मंडावली थाना क्षेत्र के अंतर्गत नदी से युवक का शव बरामद किया।

उधर भारत-चीन सीमा पर जोशीमठ-मलारी हाईवे सातवें दिन भी अवरुद्ध पड़ा हुआ है। आज नीती घाटी में हेली सेवा शुरू होनी थी, लेकिन मौसम खराब होने के कारण हेलीकॉप्टर गौचर से उड़ान नहीं भर पाया है। चमोली जिले में देर रात से हो रही बारिश अभी भी जारी है। बारिश होने से मौसम में ठंडक आ गई है।

राजधानी देहरादून में भी कल रात से लगातार बारिश हो रही है। मौसम विभाग की ओर से राज्य के पर्वतीय इलाकों में तेज गर्जना के साथ बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है। राजधानी दून व आसपास के इलाकों में भी अगले 24 घंटे में तेज गर्जना के साथ दो दौर की बारिश हो सकती है।