पूर्व सीएम तीरथ सिंह रावत ने सीएमओ का स्पष्टीकरण लेने के दिए निर्देश

पौड़ी : पूर्व मुख्यमंत्री एवं गढ़वाल तीरथ सिंह रावत की अध्यक्षता में मंगलवार को विकास भवन सभागार, पौड़ी में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति ‘‘दिशा‘‘ की बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी के अनुपस्थित रहने पर पूर्व सीएम ने जिलाधिकारी को सीएमओ का स्पष्टीकरण तलब करने के निर्देश दिए।

बैठक में उपस्थित जन प्रतिनिधियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न कार्यों को लेकर शिकायत दर्ज की गई, जिस पर सांसद रावत ने संबंधित अधिकारियों को त्वरित निस्तारण हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को इसी वर्ष नवम्बर माह तक समस्त कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश भी दिए। साथ ही उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारी को जनपद में झूल रहे तारों को सुव्यवस्थित करने के निर्देश दिए। उन्होंने डेयराखाल में झूल रहे विद्युत तार से हुई मौत के जांच करने के आदेश दिए।

इसके अलावा सांसद तीरथ ने रेल परियोजना अधिकारी को निर्देशित किया कि मानक के अनुरूप प्रभावितों को मुआवजा देना सुनिश्चित किया जाए। साथ ही प्रभावितों की अन्य समस्याओं को भी प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करने को कहा। जयहरीखाल क्षेत्र पंचायत प्रमुख दीपक भण्डारी ने क्षेत्र में बीएसएनएल के नेटवर्क न होने से हो रही समस्या को सामने रखा. जिस पर सांसद ने अधिकारियों को इस समस्या को दुरस्त करने के निर्देश दिए।

सांसद ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी से टीकाकरण की जानकारी लेते हुए दिव्यांग व बुजुर्ग लोगों को घर-घर जाकर वैक्सीन लगाने के लिए कहा। उन्होने नगर पालिका ईओ को निर्देशित किया कि प्रतिदिन डोर टू डोर कूड़ा तथा सेनेटाइजर करवाना सुनिश्चित करें। इस दौरान उन्होंने जल जीवन मिशन के अंतर्गत छूटे हुए गांव तथा परिवारों तक पेयजल पहुंचाने के निर्देश भी दिए। साथ ही उन्होंने खाद्यान की जानकारी लेते हुए सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित किया कि हर माह की राशन पूर्व में ही लाना सुनिश्चित करें।

इस दौरान उन्होंने लोक निर्माण अधिकारी को निर्देशित किया कि जिन जिन मोटर मार्गों पर पानी भरा रहता है उसकी निकासी हेतु नाली बनाना सुनिश्चित करें। कहा कि बैठक में जो निर्देश दिए गए हैं, उन कार्यों बेहतर गुणवत्ता के साथ कार्य करें। जो भी ठेकेदार निर्धारित समय व गुणवत्ता के साथ कार्य नहीं कर रहे उन्हें नोटिस जारी कर ब्लैक लिस्ट करें। कहा कि नोडल अधिकारियों के साथ डिवीजन वाइज सम्बन्धित अधिकारियों को भी कार्य प्रगति रिपोर्ट के साथ आगामी नवम्बर माह में आयोजित बैठक में उपस्थित होने के निर्देश भी दिए।

गढ़वाल सांसद रावत ने कहा कि सभी विभाग कार्य की गुणवत्ता का ध्यान रखते हुए समयबद्धता के साथ कार्य करें साथ ही जन प्रतिनिधि व अधिकारी समन्वय के साथ कार्य करें। उन्होंने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि ब्लॉकों और न्याय पंचायतों में भ्रमण पर जाये। जिससे दूरस्थ क्षेत्रों में स्थित आम जनमानस की समस्या सुने तथा मौके पर निस्तारण कर, फरियादी को लाभ मिल सके। कहा कि कोविड-19 की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए, तैयारियां पूरी कर ली जाए।

बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष शांति देवी, विधायक पौड़ी मुकेश सिंह कोली, लैंसडाउन विधायक महंत दिलीप रावत, जिलाधिकारी गढ़वाल विजय कुमार जोगदण्डे, मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत कुमार आर्य सहित विभिन्न ब्लॉक प्रमुखों व अधिकारियों ने प्रतिभाग किया।

जगमोहन डांगी