NDA 2020 MERIT: यूपीएससी की ओर से आयोजित नेशनल डिफेंस एकेडमी (NDA) 2020 परीक्षा की अंतिम मेरिट लिस्ट जारी हो चुकी है। एनडीए 2020 परीक्षा की अंतिम मेरिट लिस्ट में पूरे देश के केवल 478 युवाओं को सफलता मिली है। जिसमे से देहरादून निवासी आदित्य सिंह राणा ने ऑल इंडिया में प्रथम रैंक हासिल की है।
मूल रूप से हिमाचल प्रदेश के ऊना जनपद के रहने वाले आदित्य सिंह राणा सैन्य परिवार से ताल्लुक रखते हैं। वे अपने परिवार की चौथी पीढ़ी हैं जो भविष्य में भारतीय सेना में अपनी सेवा देंगे। आदित्य को सेना में जाने का प्रोत्साहन उनके ही परिवार से मिला है। आदित्य के पिता, दादा, परदादा, नाना और मामा भी फौज में रहे हैं। आदित्य के अंदर बचपन से ही भारतीय सेना में सेवा देने का जुनून सवार था, यही वजह है कि उन्होंने एनडीए परीक्षा देने का निर्णय लिया और कड़ी मेहनत के दम पर पूरे देश में प्रथम रैंक हासिल की।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों के आश्रितों को भी मिलेगी पेंशन
आदित्य के पिता कर्नल रविपाल सिंह राणा इस समय सेना में सेवाएं दे रहे हैं। दादा वेद प्रकाश राणा भी सेना में रहे हैं और 1971 के युद्ध में भाग ले चुके हैं। उसके परदादा ब्रिटिश इंडियन आर्मी में थे और द्वितीय विश्वयुद्ध में भाग ले चुके हैं। आदित्य के नाना कर्नल अजमेर सिंह कंवर भी 35 साल भारतीय सेना में सेवाएं दे चुके हैं। राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कॉलेज (RIMC) देहरादून के छात्र आदित्य ने एनडीए की प्रवेश परीक्षा में पूरे देश में पहला स्थान हासिल कर देहरादून के साथ साथ हिमांचल प्रदेश का नाम रोशन किया है।
यह भी पढ़ें: ऋषिकेश की मेयर अनीता ममगाईं समेत तीन को मदन कौशिक ने भेजा कारण बताओ नोटिस