Two person drowned in the Ganges Rishikesh

देहरादून : नोएडा से ऋषिकेश घूमने आए पर्यटक दल के दो सदस्य राम झूला घाट के समीप गंगा में डूब गए। पुलिस और एनडीआरएफ की टीम दोनों को गंगा में तलाश रही है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक नोएडा की एक कंपनी के अधिकारियों का एक ग्रुप वीकेंड में उत्तराखंड के ऋषिकेश घूमने आया था। आज सुबह करीब 9 बजे ग्रुप के 9 सदस्य राम झूला घाट पर पहुंचे। इस दौरान एक व्यक्ति हाथ धोने गंगा में गया, अचानक रेत में उसका पैर फिसला और वह बहने लगा। उसे बचाने के लिए उसका साथी आगे गया तो वह भी गंगा के तेज बहाव में डूब गया। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस और एनडीआरएफ की टीम आसपास क्षेत्र में दोनों को गंगा में तलाश रही है। जिनका अभी तक पता नहीं चल पाया है।

पुलिस के मुताबिक नोएडा से जब यह लोग यहां पहुंचे तो सुबह सभी दर्शन महाविद्यालय घाट पर गए। इस बीच राहुल सिंह (33 वर्ष) पानी में हाथ धोने के लिए उतरा। तभी उसके पैर के नीचे रेत अचानक धंस गई और वो अपना संतुलन खो बैठा। और गंगा में बहने लगा वहां मौजूद उसका साथी भानुमूर्ति (33 वर्ष) राहुल को बचाने के लिए गंगा में उतरा। वह भी गंगा के तेज बहाव की चपेट में आ गया। कुछ दूर जाने के बाद दोनों गंगा के पानी में गायब हो गए। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम आसपास क्षेत्र में दोनों को गंगा में तलाश रही है। जिनका अभी तक पता नहीं चल पाया है।