पौड़ी : समस्त विद्यालयों में समग्र शिक्षा का खाता संचालन सिंगल नोडल एजेंसी के सिंगल नोडल अकाउंट के माध्यम से करने के अपर निदेशक के आदेश से नाराज जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संगठन पौड़ी के पदाधिकारियों ने आज अपर निदेशक (प्राथमिक शिक्षा) बीएस रावत को ज्ञापन सौंपा।
जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संगठन पौड़ी के जिला अध्यक्ष कुंवर सिंह राणा, जिला मंत्री मुकेश काला, ब्लॉक अध्यक्ष पौड़ी लक्ष्मण सिंह रावत, ब्लॉक अध्यक्ष पाबौ मनमोहन चौहान, ब्लॉक अध्यक्ष कोट कैलाश पंवार द्वारा अपर निदेशक (प्राथमिक शिक्षा) बीएस रावत को ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया गया कि सिंगल नोडल अकाउंट वाले आदेश के चलते दुर्गम क्षेत्रों के विद्यालयों में भविष्य में व्यावहारिक परेशानियों आयेंगी। कहा कि विषम भौगोलिक परिस्थितियों के कारण एवं भारतीय स्टेट बैंक के विद्यालय से 50-100 किमी अधिक दूरी होने के कारण भविष्य मे आय/व्यय हेतु सुलभ होना संभव नहीं है, जिससे विद्यालय के पठन-पाठन एवं अनावश्यक समय की बर्बाद होगा।
पदाधिकारियों ने मांग की है कि इस तरह का आदेश तुरंत निरस्त किया जाए। और जिन बैंकों में विद्यालय के पूर्व से खाता संचालित किए जा रहे हैं विषम भौगोलिक परिस्थितियों को देखते हुए उन्हें यथावत रखा जाए।