woman-jumped-into-river-Satpuli

सतपुली : पूर्वी नयार नदी सतपुली में रविवार सुबह करीब 10:30 बजे राष्ट्रीय राजमार्ग 534 पर बने पुल से एक अज्ञात महिला ने नदी में छलांग लगा दी। जब तक महिला को नयार नदी से बाहर निकाला गया तब तक महिला की मौत हो चुकी थी।

रविवार को एसडीआरएफ पोस्ट सतपुली के प्रभारी सब इंस्पेक्टर मोहित रौथाण को थाना सतपुली, जिला पौड़ी गढ़वाल से सूचना मिली की एक महिला ने सतपुली पुल से पूरवी नयार नदी में छलांग लगा दी है।

सूचना के आधार पर सब इंस्पेक्टर मोहित रौथाण अपने साथ एक टीम व रेस्क्यू उपकरणों को लेकर घटनास्थल के लिये रवाना हुए। घटनास्थल पर पहुंचने के बाद एसडीआरएफ ने महिला के शव को नदी से निकालकर स्थानीय पुलिस के सुपुर्द किया गया। अभी महिला की शिनाख्त नही हो पाई है।