bas accident satpuli-kotdwar road

सतपुली : पौड़ी गढ़वाल के सतपुली थाना क्षेत्र के अंतर्गत सतपुली-कोटद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग 534 में कुल्हाड़ के पास मंगलवार दोपहर कोटद्वार से सतपुली की ओर आ रही तथा सतपुली से कोटद्वार की ओर जा रही जीएमओयू की बसों की आमने-सामने टक्कर हो गईl जिसमें चालक सहित तीन लोग घायल हो गए, जिन्हें 108 के माध्यम से संयुक्त चिकित्सालय सतपुली में लाया गयाl

सतपुली चिकित्सालय के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ अश्विन कुमार ने बताया कि बसंती देवी 61 वर्षीय निवासी कोटलमंडा के बांए पैर की हड्डी टूटने के बाद उन्हें हंस हॉस्पिटल भेजा गया है। वहीं 50 वर्षीय ड्राइवर धन सिंह और संतोष 35 वर्षीय निवासी जयहरीखाल को मामूली चौंटे आई हैं, उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया हैl