पौड़ी : प्रदेश के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा, उच्च शिक्षा, सहकारिता, प्रोटोकॉल, आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास मंत्री डॉ. धन सिंह रावत द्वारा आज जनपद मुख्यालय बस स्टेशन पौड़ी पहुंचकर निर्माणाधीन बस अड्डे के भूतल एवं द्वितीय तल पर पार्किंग निर्माण (अतिरिक्त कार्यों) का विधिवत् रूप से पूजा-अर्चना कर शिलान्यास किया गया है। शिलान्यास कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक मुकेश कोली, नगर पालिका अध्यक्ष यशपाल बेनाम, जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पी.रेणुका देवी, मुख्य विकास अधिकारी प्रशान्त कुमार आर्य सहित अन्य उपस्थित रहे। तत्पश्चात् नगर पालिका अध्यक्ष पौड़ी द्वारा मंत्री धन सिंह रावत को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के पश्चात् जिला चिकित्सालय पौड़ी में विधान सभा पौड़ी के लिए खुशियों की सवारी वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।
इस अवसर पर मंत्री डॉ. रावत ने बधाई देते हुए कहा कि नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा अपने कार्यकाल में ऐतिहासिक कार्य किये हैं।

विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय विधायक मुकेश कोली ने निर्माणाधीन बस अड्डे के अतिरिक्त कार्यों के शिलान्यस पर बधाई देते हुए कहा कि बस अड्डे के बनने से लोगों को जाम से निजात मिलेगी। कहा कि जनपद मुख्यालय में कण्डोलिया में थीम पार्क का लोग लाभ ले सकेंगे। उन्होंने कहा कि आगामी छः माह में कूड़ा ट्रचिंग ग्राउण्ड, कांजी हाउस, स्लोटर हाउस के कार्यों को पूर्ण कर प्रारम्भ कर दिया जायेगा।
विशिष्ट अतिथि अध्यक्ष नगर पालिका पौड़ी यशपाल बेनाम ने कहा कि नगर पालिका द्वारा अपने संसाधानों पर जनपद मुख्यालय में अलग-अलग स्थानों पर 577 गाड़ियों की पार्किंग व्यवस्था की गई है। उन्होंने पौड़ी में नगर पालिका द्वारा किये जा रहे विकास कार्यों को भी गिनाया।
जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे ने कहा कि बस स्टेशन का शेष कार्य अगले छः माह में पूर्ण कर लिया जायेगा। 27 गाड़ियों की पार्किंग को नये सिरे से जोड़ा जायेगा।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष भाजपा संपत सिंह रावत, महामंत्री जगत किशोर बड़थ्वाल, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद टम्टा, गणेश नेगी, अधिशासी अभियन्ता लोनिवि अरूण पाण्डेय, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका पौड़ी प्रदीप बिष्ट, सहायक अभियन्ता एम.एस.नेगी सहित सुमन लता ध्यानी, सुषमा रावत, संजय बलूनी एवं जन समूह मौजूद रहा।