primary-school-teacher

उत्तराखंड में शिक्षक बनने का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए खबर है। नैनीताल हाईकोर्ट के 22 सितंबर को जारी आदेश के बाद अब राज्य सरकार ने भी उत्तराखंड में जिलेवार प्राइमरी शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की मंजूरी दे दी है।

बता दें कि राज्य में सहायक अध्यापकों के लम्बे समय से रिक्त पड़े 451 पदों के लिए भर्ती की जानी है। गुरुवार को राज्य के शिक्षा सचिव डा बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने इस संबंध में प्रारंभिक शिक्षा निदेशक को आदेश जारी किए।

जिसमें रिक्त पदों को जिलेवार दर्शाया गया है। जिसके अनुसार पिथौरागढ़ में सबसे ज्यादा 154 और अल्मोड़ा में 124 पदों पर भर्ती होनी है। इसके अलावा पौड़ी जिले में 30, चमोली में 10, रुद्रप्रयाग में 15, टिहरी में 14, बागेश्वर में 45 तथा चंपावत में 19 पदों पर भर्ती की जानी है। लिहाजा प्रारंभिक शिक्षा संवर्ग के राजकीय प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों की पदोन्नति सेवानिवृत्ति आदि के आधार पर सहायक अध्यापक प्राथमिक के उपलब्ध 451 रिक्त पद दिए गए हैं। अब दिव्यांगजनों के बैकलाग के पद भी भरे जाएंगे।primary-teachers-bharti-uttarakhand