कल्जीखाल : पौड़ी जनपद के विकास खण्ड कल्जीखाल के अंतर्गत मनियरस्यूं पट्टी के घण्डियाल से सटे हुए ग्राम उड़ड़ा की पटवारी चौकी के पास जंगल में एक गुलदार घायल अवस्था में पढ़ा मिला था। स्थानीय निवासी अंकित रावत की बाजार से आते हुए गुलदार पर नजर पड़ी, अंकित के शोर मचने पर भी जब गुलदार ने कोई हरकत नहीं की तो अंकित ने जनदीक जाकर देखा कि गुलदार घायल अवस्था में पड़ा हुआ है। जिसके बाद उन्होंने तत्काल वन विभाग को सूचना दी। सूचना मिलने पर पौड़ी से वन विभाग नागदेव रेंज के वन कर्मियों द्वारा घायल गुलदार को उपचार के लिए पिंजरे में डालकर पौड़ी ले जाया गया, परन्तु इसीबीच उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
नागदेव के रेंजर अनिल भट्ट ने बताया कि तेंदुआ बहुत बीमार था। मेडिकल परीक्षण के बाद प्रतीत होता है कि गुलदार आपसी संघर्ष में बुरी तरह घायल हो गया था। उसने बहुत दिनों से कुछ नही खाया भी नहीं था, जिस कारण वह दूसरे गुलदार से मुकाबला नही कर पाया और बुरी तरह घायल हो गया। उन्होंने बताया कि गुलदार का आज वन अधिनियमों के तहत अंतिम संस्कार कर दिया गया।
जगमोहन डांगी की रिपोर्ट