पौड़ी : युवा कांग्रेस पौड़ी द्वारा कंडोलिया मंदिर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केंद्र की भाजपा सरकार की सदबुद्धि के लिए शिवालयों में जलाभिषेक किया और प्रधानमंत्री को सद्बुद्धि देने की प्रार्थना की गई। कंडोलिया मंदिर में जलाभिषेक करते हुए युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों ने कहा कि अभी कुछ समय पूर्व जब प्रदेश में आपदा आई थी तो उस समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगो का हाल तक जानने की कोशिश नहीं की। बीते सालों में मोदी ने उत्तराखंड के लोगो को ठगने व विकास अवरुद्ध करने का काम किया है। कहा कि केंद्र सरकार ने लोगों से जो वादे करके वे सत्ता में आये थे उसमें एक भी पूरा नहीं कर सके। जिससे लोगों का उनके प्रति मोह भंग हो गया है। कहा कि इसका जीता जागता उदाहरण है कि केदारनाथ से प्रधानमंत्री के लाइव कार्यक्रम के लिए करोड़ों का खर्च करके एलईडी स्क्रीन लगाई गई। स्क्रीनों में उनको देखने के लिए कोई नहीं आया लोग समझ चुके है कि प्रधानमंत्री केवल झूठे आश्वासन दे रहे हैं और आस्था के नाम पर सिद्ध पीठों का राजनीति करण करने की कोशिश लगातार की जा रही है। प्रदेश सचिव युवा कांग्रेस व प्रदेश सचिव एनएसयूआई मोहित सिंह ने कहा कि भाजपा हमेशा आस्था के नाम की राजनीति करती है और इसका जीता जागता उदाहरण केदारनाथ में देखने को मिला जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केदारनाथ पहुंचे तो वहां करोड़ों रुपए खर्च करके जगह-जगह शिवालयों में स्क्रीन लगाई गई और लोगों को झूठे आश्वासन दिए गए।

युवा प्रदेश सचिव एनएसयूआई मोहित सिंह ने कहा कि भाजपा हमेशा आस्था के नाम की राजनीति करती है और इसका जीता जागता उदाहरण केदारनाथ में देखने को मिला जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केदारनाथ पहुंचे तो वहां करोड़ों रुपए खर्च करके जगह-जगह शिवालयों में स्क्रीन लगाई गई और लोगों को झूठे जुमले व बरगलाने का काम किया गया। आस्था के नाम पर सिद्ध पीठ का राजनीति के कारण भाजपा सरकार मोदी जी द्वारा किया जा रहा है लेकिन जनता भाजपा सरकार के जुमलों से ऊब चुकी है।

जलाभिषेक करने वालों में प्रदेश सचिव युवा कांग्रेस आशीष नेगी, प्रदेश सचिव एनएसयूआई मोहित सिंह, संपूर्णानंद, गोपाल नेगी, मनीष राणा आदि लोग शामिल थे.

चौबट्टाखाल विधानसभा के अंतर्गत आज सतपुली के निकट जंगलेश्वर महादेव मंदिर में कांग्रेस कार्यकर्ताओ द्वारा देश और उत्तराखंड के कल्याण के लिए केदारपुरी में 5 बड़े कामों को स्वीकृत कर उनके लिए धन देने की आकांक्षा लेकर जलाभिषेक किया।

जलाभिषेक मैं नगर अध्यक्ष सतपुली सुरजन रौतेला व्यापार मंडल अध्यक्ष जय देव नेगी मंदिर समिति के अध्यक्ष त्रिलोक सिंह नेगी चंद्र मोहन सिंह रावत आईटी सेल के चौबट्टाखाल विधानसभा अध्यक्ष विकास रावत युवा कांग्रेस सतपुली अध्यक्ष अमित रावत एवं प्रवीण भट्ट आदि कार्यकर्ता शामिल हुए।