21वें राज्य स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल के द्वारा प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना/मुख्यमंत्री राज्य उज्ज्वला योजना के तहत पात्र लाभार्थियों को निःशुल्क गैस कनेक्शन तथा कोविड-19 के दृष्टिगत भारत सरकार द्वारा संचालित महत्वकांक्षी योजना प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत लाभार्थियों को 10 किलो गेंहू, 10 किलो चावल वितरण किया गया।
इसके अतिरिक्त खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग, पौड़ी गढ़वाल के द्वारा कोविड-19 में गांवों में रहने वाले अंतिम गरीब व्यक्तियों तक राशन के साथ ही दैनिक आवश्यकता की वस्तुओं की आपूर्ति, खुले बाजारों में अपनी जान की परवाह न करते हुए राशन, दाल, तेल साग-सब्जी, फल और अन्य दैनिक आवश्यकता की वस्तुओं की आपूर्ति, उपलब्धता, जरूरतमंद के घरों तक एलपीजी सिलेंडर की आपूर्ति, जमाखोरी पर कड़ी निगरानी रखते हुए, दूरभाष आदि पर प्राप्त समस्याओं का त्वरित निराकरण करने सहित विभिन्न राज्यों से आने वाले प्रवासियों को क्वारन्टीन सेंटरों में रखे जाने पर खाध्यन्न किट/भोजन की व्यवस्था, प्रवासियों के लाने वाले वाहनों को ईंधन की व्यवस्था, लॉक डाउन के कारण बाहरी राज्यों के फंसे मजदुरों, बीमार, असहाय व्यक्तियों के भोजन व्यवस्था हेतु फ़ूड पैकेट तैयार कर जनपद के 13 तहसीलों, 15 विकासखण्ड के माध्यम से उपलब्ध करवाने आदि उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य करने वाले केएस कोहली, जिला पूर्ति अधिकारी पौड़ी, विजय डोभाल, क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी श्रीनगर, शैलेन्द्र बडोला, राकेश पन्त आदि सभी पूर्ति निरक्षको/कर्मचारियों के साथ ही प्रबन्धक, गढ़वाल गैस सर्विस पौड़ी मुकेश डंगवाल, प्रबन्धक ज्वाल्पा गैस सर्विस, पौड़ी उमेश नेगी को “कोरोना वारियर्स” के प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर विधायक पौड़ी मुकेश कोहली, नगर पालिका अध्यक्ष पौड़ी यशपाल बेनाम, प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत आर्य, एसएसपी पौड़ी रेणुका देवी सहित जनपद स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित थे। जिला पूर्ति अधिकारी कोहली द्वारा अवगत कराया गया कि कोविड काल मे विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों के द्वारा दिन रात कार्य किया जिसकी बदौलत विभाग आम उपभोक्ताओं को दैनिक आवश्यकता की समस्त वस्तुएं सुलभता से उपलब्ध हो पाई। कैबिनेट मंत्री द्वारा सम्मानित किए जाने से विभाग के जुड़े समस्त अधिकारी/कर्मचारियों का मनोबल बढ़ा है और अपने कार्यो व दायित्वों का प्रति और अधिक उत्तरदायी बनकर कार्य करने हेतु उत्साहित हैं। जिला पूर्ति अधिकारी कोहली द्वारा अवगत कराया गया कि राज्य के 21 वें स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में भी अंनोत्सव का आयोजन किया गया जंहा पर पात्र उपभोक्ताओं को 10-10 किलो गेहूँ/चावल का मुख्य अतिथि के द्वारा वितरण करवाया गया।