Kunwar Singh Rana contends

पौड़ी : राजकीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ उत्तराखंड के 16 एवं 17 नवंबर 2021 को होने वाले प्रांतीय निर्वाचन में जनपद पौड़ी ने सशक्त दावेदारी प्रस्तुत की है। राजकीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष कुंवर सिंह राणा इस बार प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर अपनी दावेदारी प्रस्तुत करेंगे।

इससे पहले कुंवर सिंह राणा जिले में विभिन्न पदों पर सफलतापूर्वक कार्य कर चुके हैं और लगातार दूसरी बार जिलाध्यक्ष पौड़ी निर्वाचित हुए हैं। कुंवर सिंह राणा ने जूनियर हाई स्कूलों को लेकर अपनी निम्न प्राथमिकताएं गिनाई हैं।

व्यवस्था गत निर्णय

  1. 14 नवंबर 2016 के शासनादेश को लागू करवाना, जिससे जूनियर हाईस्कूलों के शिक्षकों की पदोन्नति प्रधानाध्यापक हाईस्कूल की पद तक हो।
  2. समस्त जूनियर हाईस्कूलों के शिक्षकों को एलटी घोषित किया जाए, पदनाम के साथ जनपद कैडर, मंडल कैडर एवं प्रदेश कैडर का विकल्प भी सम्मिलित किया जाए।
  3. समस्त शिक्षकों को तीन कैडर पीआरटी/टीजीटी/पीजीटी में विभाजित किया जाए।
  4. समस्त उच्चीकृत जूनियर हाईस्कूलों का प्रथक-प्रथक संचालन किया जाए। उन हाईस्कूलों का जूनियर हाईस्कूल में विलिनिकरण किया जाए, जिनकी छात्र संख्या 30 से कम है, और जो मानक पूरा नहीं करते हैं।
  5. सभी जूनियर हाईस्कूलों में विषयानुसार पद स्वीकृत किए जाएं। क्योंकि अब सभी जूनियर हाईस्कूल राजकीय हो गए हैं। पदों का जनपद कोटे को खत्म किया जाए।

जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के जिला मंत्री मुकेश काला ने राणा को कर्मठ, जुझारू, संघनिष्ठ एवं व्यवहार कुशल बताते हुए समस्त शिक्षकों से राणा का सहयोग एवं समर्थन करने की अपील की है।