UPPSC Recruitment 2021 : उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर है. उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने राज्य के चिकित्सा शिक्षा विभाग समेत विभिन्न सरकारी विभागों में रिक्त 972 पदों पर भर्ती के लिए योग्य व इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। जिसके तहत राज्य के पशुपालन विभाग, उत्तर प्रदेश आयुष विभाग, उत्तर प्रदेश चिकित्सा शिक्षा विभाग, चिकित्सा शिक्षा यूनानी और राजकीय जनविश्लेषक प्रयोगशालाओं में विभिन्न पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 23 नवंबर 2021 से शुरू हो गयी है, जबकि आवेदन की अंतिम तिथि 23 दिसंबर 2021 है। यूपीपीएससी द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार योग्य अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट https://uppsc.up.nic.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं।
यूपीपीएससी भर्ती से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी
- ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि 23-11-2021
- ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा कराने की अंतिम तिथि 20-12-2021
- ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 23-12-2021
कुल रिक्त पदों की संख्या – 972
- फार्म प्रबंधक, पशुपालन विभाग- 1 पद
- माइक्रबॉयोलॉजिस्ट (खाद्य), राजकीय जनविश्लेषक प्रयोगशालाएं – 6 पद
- चिकित्साधिकारी (आयुर्वेदिक एवं यूनानी) – 962 पद
- प्रवक्ता, राजकीय यूनानी मेडिकल कॉलेज – 1 पद
- रीडर, राजकीय यूनानी मेडिकल कॉलेज – 1 पद
- प्रवक्ता मोआलेजात, राजकीय यूनानी मेडिकल कॉलेज – 1 पद
योग्यता :
इस भर्ती के लिए अलग-अलग पद के अनुसार, आवेदन योग्यता भी अलग-अलग है। आवेदन की विस्तृत जानकारी के लिए पूरा भर्ती नोटिफिकेशन देख लें.
आयु सीमा : 21 से 40 वर्ष।
आवेदन शुल्क – 105 रुपए मात्र।
ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए नोटिफिकेशन लिंक पर क्लिक करें.
नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें :