Excise duty reduced on petrol and diesel

Petrol-Diesel Price in Delhi : केजरीवाल सरकार ने राजधानी के लोगों को बड़ी राहत दी है। दिल्ली सरकार ने आज कैबिनेट की मीटिंग में बड़ा फैसला लेते हुए पेट्रोल पर लगने वाले 30 प्रतिशत टैक्स को करीब 11 प्रतिशत घटाते हुए 19.40 प्रतिशत कर दिया है। जिसके बाद दिल्ली में अब पेट्रोल की कीमत आठ रुपये प्रति लीटर तक घटकर 95 रुपये हो जाएगी। अभी तक दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 103 रुपये है। ये नए रेट आज यानी बुधवार आधी रात से लागू हो जाएंगे।

केंद्र सरकार ने पहले ही पेट्रोल-डीजल पर टैक्स घटा दिया था, जिसके बाद से राज्य सरकारों पर दबाव था कि वह अपने स्तर पर वैट की कीमतों में कमी कर जनता को राहत दें। उत्तर प्रदेश समेत कई राज्य पहले ही पेट्रोल-डीजल पर लगने वाले वैट को कम कर चुके हैं।

अभी तक दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 103.97 रुपये है। जबकि आज नोएडा में प्रति लीटर पेट्रोल की कीमत 95.51 और गुरुग्राम में 95.90 रुपये है। इसके कारण ज्यादातर ग्राहक यूपी और हरियाणा तेल भरवाने जा रहे थे।