Indirapuram Mahakauthig

नोएडा : पिछले कई वर्षों से इंदिरापुरम, गाजियाबाद के रामलीला मैदान में आयोजित होने वाला दिल्ली-एनसीआर का सबसे बड़ा उत्तराखंडी मेला (उत्तराखंड महाकौथिग) इस बार नोएडा स्टेडियम में आयोजित किया जा रहा है। अमूमन 9 दिनों तक चलने वाले इस पारम्परिक लोक कला एवं हस्तशिल्प (महाकौथिग) मेले को इस बार कम करके तीन दिनों के लिए किया गया है।

उत्तराखंड की लोक संस्कृति, रीति रिवाज, औद्योगिक विकास एवं धार्मिक परम्पराओं व प्रगति का अदभुत संगम 11वां महाकौथिग 24 दिसम्बर से 26 दिसम्बर तक प्रातः 10:00 बजे से रात्रि 8:00 बजे तक सेक्टर-21A स्थित नोएडा स्टेडियम में आयोजित होगा। जिसमे उत्तराखंड के जाने-माने लोक कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे।mahakauthig-noida

हर साल इस मेले को देखने के लिए दिल्ली-एनसीआर में रह रहे उत्तराखंड मूल के लाखों लोग पहुँचते है। मेले में पहाड़ी व्यंजनों को खासतौर से रखा जाता है। इस महाकौथिग पर्व का सभी युवा, बुजुर्ग, महिलाएं व बच्चों को खासा इंतजार रहता है। आयोजन समिति की संयोजिका इंदिरा चौधरी ने बताया कि इस बार भी महाकौथिग में पहाड़ों की कला संस्कृति दिखाई जाएगी। महाकौथिग में उत्तराखंड के पहाड़ी उत्पादों के स्टाल लगेंगे, जहाँ से लोग उत्तराखंड के व्यंजन, दाल, अनाज, पहाड़ी मिठाई, कपड़े आदि सामाग्री खरीद सकते हैं। महाकौथिग का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड के धार्मिक स्थलों, पर्यटन, कृषि, औद्योगिक विकास एवं लोककला व संस्कृति को बढ़ावा देना है।

11वें महाकौथिग के आयोजन को लेकर बीते रविवार को लोक गायिका कल्पना चौहान की अध्यक्षता में धर्म पब्लिक स्कूल सेक्टर 22 नोएडा मे बैठक आयोजित की गई। जिसमें आगामी कार्यक्रम की रूपरेखा व दायित्व सौपे गये। बैठक में आदित्य घिल्डियाल, ममता तिवारी, अध्यक्ष नरेंद्र सिंह बिष्ट, सुरेंद्र सिंह बिष्ट, कर्नल यशवंत सिंह रावत, राजेन्द्र रावत आदि उपस्थित रहे।